प्रतिनिधि, डालमियानगर आरपीएफ व जीआरपी की सक्रियता से चलती ट्रेन के नीचे आयी एक महिला की जान बचायी जा सकी है. आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम ने बताया कि सोमवार को गाड़ी संख्या 04311, सियालदह योगनगरी स्पेशल डेहरी ऑन सोन प्लेटफाॅर्म संख्या तीन पर शाम 5:08 बजे पहुंची. प्लेटफाॅर्म पर खड़े होने के दौरान कोच संख्या B2 से एक महिला यात्री खाने-पीने का सामान लेने के लिए प्लेटफाॅर्म पर उतरी. सामान लेने के क्रम में ही ट्रेन निर्धारित समय रुकने के बाद प्रस्थान करने लगी. महिला दौड़कर ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास करने लगी. लेकिन, इस क्रम में उसका संतुलन खो गया व प्लेटफाॅर्म व ट्रेन के बीच से ट्रेन के नीचे चली गयी. ड्यूटी में तैनात सहायक उप निरीक्षक जेपी चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षित सुभाष चंद्र यादवप्रधान आरक्षित सरोज खान व जीआरपी डेहरी ऑन सोन के अधिकारी एवं कर्मियों ने ट्रेन मैनेजर को ट्रेन रोकने के लिए चिल्लाते हुए गिरी महिला की ओर दौड़े. चिल्लाने पर ट्रेन मैनेजर ने अभिलंब ट्रेन रोक दिया. ट्रेन रुकने पर आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों व जवानों ने अन्य यात्रियों के सहयोग से महिला को सही सलामत ट्रेन के नीचे से बाहर निकाला. पूछताछ के क्रम में महिला ने अपना नाम माया बताते हुए पुलिस पदाधिकारियों के सूझबूझ व कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ट्रेन पर चढ़ने के प्रयास में नीचे गिर गयी. जिससे हल्की छोट आयी हैं. इलाज के लिए पूछने पर बताया कि गंभीर चोट नहीं है, इसलिए यात्रा करना चाहती हूं. एतिहात के लिए महिला के इलाज के लिएसुरक्षा नियंत्रण कक्ष डीडीयू को सूचित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

