अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए शिविर का आयोजन फोटो -10 – निरंजनपुर गांव में आयोजित शिविर में अधिकारी को आवेदन देते लोग. प्रतिनिधि, काराकाट सकला पंचायत के निरंजनपुर गांव में बुधवार को अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति विकास के लिए शिविर का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रभारी विजय कुमार ने की. शिविर में सकला पंचायत के लोगों ने पंचायत के विकास के लिए आवेदन दिया, जिसमें जॉब कार्ड बनाने के लिए 10 आवेदन, सिंचाई विभाग की समस्या को दूर करने के लिए दो आवेदन और नाली-गली की एक समस्या, आंगनबाड़ी की एक समस्या और समुदाय के भवन निर्माण के लिए एक आवेदन दिया गया. गौरतलब है कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के विकास के लिए ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है सरकार द्वारा निर्देशित है कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति का कितना विकास हुआ है. अगर विकास में कुछ कमियां है तो शिविर लगाकर उनकी समस्या सुनी जाये और उसका समाधान किया जाये. बीडीओ राहुल कुमार सिंह ने बताया कि सरकार को ये रिपोर्ट भेजनी है कि पंचायतों में शिविर लगाकर अनुसूचित व अनुसूचित जनजाति की किसी के कोई समस्या है तो उसकी समस्या सुन समाधान किया जाये .बताया कि प्रखंड में अब तक के आयोजित शिविर में आये समस्याओं का समाधान करीब करीब पूर्ण हो चुका है . वैसी ही समस्या बनी हुई है जो विवादित है . बताया कि जैसे ही शिविर में आवेदन मिलता है तो उसे तत्काल कार्रवाई पर समाधान किया जाता है . शिविर के आयोजन के अवसर पर आवास सहायक धर्मेंद्र कुमार, पंचायत रोजगार सेवक प्रदीप कुमार ,उप मुखिया दिलीप कुमार गुप्ता , ग्रामीण गोपाल सिंह, नंद पासवान, सत्येंद्र पासवान, कृष्णा राम सहित पंचायत के कई लोग मौजूद थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है