24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

राजद 1874, जदयू 1166, भाजपा 658 व कांग्रेस 76 बना पायी है बीएलए-2

Sasaram news.

Audio Book

ऑडियो सुनें

तैयारी. राजनीतिक दलों के साथ बैठक में डीएम ने जारी किये आंकड़ेजदयू और भाजपा के बीएलए-2 कुल 1824 से अधिक अकेले राजद ने 1874 को किया है नियुक्तआगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जारी की नयी मतदाता सूची

फोटो-18-डीएम के कक्ष में बैठक में शामिल राजनीतिक दलों के पदाधिकारी.

प्रतिनिधि, सासाराम नगर

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों से लेकर प्रशासन तक में तैयारी शुरू हो गयी है. शनिवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में डीएम ने नयी मतदाता सूची प्रस्तुत की. इसके साथ ही बूथों पर राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त किये गये बीएलए-2 (बूथ लेवल एजेंट-2) की संख्या जारी भी की, तो इसमें अब तक सबसे आगे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) है, जिसने 2364 बूथों के अनुपात में अब तक 1874 बूथों पर बीएलए-2 की नियुक्ति कर चुका है. वहीं, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) मात्र 1166, भाजपा 658 और कांग्रेस मात्र 76 बूथों पर अपना बीएलए-2 नियुक्त कर सकी है. ये आंकड़े राजनीतिक दलों की सक्रियता को दर्शाते हैं. बैठक के बाद जारी मतदाता सूची के आंकड़ों पर नजर डालें, तो महागठबंधन जिले के सातों सीटों पर कब्जा बरकरार रखने के लिए मेहनत कर रहा है. राजद और कांग्रेस के जोड़ को देखें, तो इनकी संख्या-1950 तक पहुंच गयी है. वहीं, भाजपा और जदयू को मिलाकर संख्या-1824 तक ही पहुंच पायी है, जो महागठबंधन के मुकाबले 136 कम है. यह स्थिति तब है, जब 2364 बूथों पर बीएलए-2 की नियुक्ति करनी है. खैर, चुनाव में संभवत: अभी करीब छह माह का समय है. देखना है कि एनडीए और महागठबंधन कितने बूथों पर बीएलए-2 को नियुक्त कर पाते हैं. क्योंकि वर्तमान समय में नारा चला है, किसका बूथ कितना मजबूत. बूथ मजबूत तो वोट भी भर पेट मिल सकता है.

बूथों की बढ़ सकती है संख्या

डीएम के साथ राजनीतिक पार्टियों की हुई बैठक में बूथों की संख्या बढ़ाने पर भी चर्चा की गयी. बैठक में डीएम ने बताया कि अब तक 1500 मतदाताओं के अनुसार बूथों की संख्या 2364 तय की गयी है. हालांकि भारत निर्वाचन आयोग 1200 मतदाताओं के अनुसार बूथों की संख्या तय करने पर विचार कर रहा है. अगर ऐसा होता है, तो जिले में 496 बूथों की संख्या बढ़ानी पड़ सकती है. साथ ही उन्होंने बैठक में कहा कि पिछली बार वोट प्रतिशत बहुत ही कम था. इस बार इसमें इजाफा करने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से मतदाताओं के भी जागरूकता फैलाने का अनुरोध किया. वहीं बीएलओ-2 के बारे में उन्होंने कहा कि शुद्ध व सहभागिता पूर्ण निर्वाचन में इनकी भूमिका अहम है.

::::जिले में विधानसभा क्षेत्र- कुल सात::::

कुल बूथ-2364 (प्रति बूथ 1500 वोटर)कुल मतदाता-2282829पुरुष वोटर-1190231महिला वोटर-1092536अन्य वोटर-062नये निबंधित वोटर-773118 से 19 आयु वर्ग के वोटर-27556मतदाता सूची से विलोपित वोटर-635मतदाता सूची में किया गया संशोधन-2574

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel