10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sasaram news : चेनारी विधानसभा क्षेत्र के 16 चुनावों में 15 विधायक बाहरी, एक ही रहा स्थानीय

चेनारी विस सीट पर सबसे ज्यादा छह बार कांग्रेस का रहा है दबदबा, 1962 में हुए पहले चुनाव में चेनारी विधानसभा सीट से गोविंद राम को मिली थी जीत

जितेंद्र कुमार पासवान, सासाराम

1962 में चेनारी विधानसभा क्षेत्र की स्थापना हुई थी. उस समय से वर्ष 2020 तक चेनारी विधानसभा क्षेत्र में 16 चुनाव संपन्न हो चुके हैं. इन 16 चुनावों में मात्र एक बार ही चेनारी विधानसभा क्षेत्र के निवासी को प्रतिनिधित्व का अवसर मिला. शेष 15 चुनावों में बाहरी उम्मीदवार ही विधायक बने हैं. प्राय: दलों ने बाहरी प्रत्याशियों को जीताउ समझ टिकट देती रहीं हैं. और वे जीतते भी रहे हैं. चेनारी विस सीट पर सबसे ज्यादा छह बार कांग्रेस का दबदबा रहा है. यहां से पहला 1962 और 16वां चुनाव 2020 के चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई थी. इन 58 वर्षों में चार और चुनाव कांग्रेस ने जीता था. यानी कुल छह चुनाव जीतने वाली कांग्रेस ने मात्र एक बार ही स्थानीय नेता के दम पर चुनाव जीत सकी थी. जो स्थानीय के रूप में अब तक आखिरी ही हैं.

1980 में शिवसागर के दुधनाथ पासवान पर कांग्रेस ने जताया था भरोसा

1980 में कांग्रेस ने चेनारी विधानसभा क्षेत्र के शिवसागर प्रखंड के खडीहां गांव निवासी दुधनाथ पासवान पर भरोसा जताया था और वे भरोसे पर खरा उतरे थे. इसके बाद किसी पार्टी ने स्थानीय पर भरोसा नहीं जताया और जिसने जताया उसे शायद हार का मुंह देखना पड़ा. तब से बाहरी उम्मीदवार ही प्राय: दलों से जीतते रहे हैं. चेनारी विधानसभा क्षेत्र से बाहर के प्रत्याशी जो विधायक चुने गये, उसमें गोविंद राम, छट्ठू राम, राम बचन पासवान, छेदी पासवान, जवाहर पासवान, ललन पासवान, मुरारी गौतम, श्याम बिहारी राम शामिल हैं.

2025 बिहार विधानसभा चुनाव में कई बाहरी प्रत्याशी

अभी 2025 बिहार विधानसभा में भी जिन प्रत्याशियों की घोषणा हो गयी हैं. इसमें कांग्रेस के प्रत्याशी मंगलराम चेनारी विधानसभा क्षेत्र के चेनारी प्रखंड के सदोखर गांव के निवासी हैं. इनके अलावा लोजपा (आर) के प्रत्याशी मुरारी प्रसाद गौतम करगहर विधानसभा क्षेत्र कोचस प्रखंड के एकौनी गांव के निवासी हैं. वहीं, आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के प्रत्याशी अमित पासवान नोखा विधानसभा क्षेत्र के राजपुर प्रखंड के कुझी गांव के निवासी है, तो जनसुराज की प्रत्याशी नेहा नटराज सासाराम विधानसभा क्षेत्र के सासाराम प्रखंड के कठडिहरी गांव की निवासी हैं. ऐसे में इस चुनाव में अब तक कांग्रेस को छोड़ अधिकांश पार्टियों ने बाहरी प्रत्याशियों को ही मैदान में उतारा है.

कब-कौन जीते

साल प्रत्याशी पार्टी

1962 गोविंद राम कांग्रेस1967 छट्ठू राम कांग्रेस1969 छट्ठू राम कांग्रेस1972 राम बचन पासवान हिंदुस्तानी शोषित दल1977 राम बचन पासवान जनता पार्टी1980 दूधनाथ पासवान कांग्रेस1985 छेदी पासवान लोकदल1990 जवाहर पासवान जनता दल1995 जवाहर पासवान जनता दल2000 छेदी पासवान राजद2005 फरवरी ललन पासवान जदयू2005 अक्टूबर ललन पासवान जदयू2009 उपचुनाव मुरारी गौतम कांग्रेस2010 श्याम बिहारी राम जदयू2015 ललन पासवान रालोसपा

2020 मुरारी गौतम कांग्रेस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel