15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोन नदी में स्नान के दौरान डूबे दो किशोर, चार घंटे बाद निकला शव

फाॅटबॉल निकालने के दौरान नदी में नहाने लगे आठ किशोर, छह की बची जान, रोहतास प्रखंड के बकनौरा गांव में मौत की खबर मिलते ही मचा कोहराम

अकबरपुर. रोहतास थाना क्षेत्र के बकनौरा ग्राम के पास सोन नदी में शनिवार की दोपहर स्नान के दौरान बकनौरा गांव के दो किशोर डूब गये. डूबे किशोरों का शव करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण गोताखोरों ने बरामद किया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, फॉटबॉल निकालने के लिए नदी में उतरे बकनौरा के करीब आठ किशोर सोन नदी में स्नान कर रहे थे. इसी बीच बकनौरा गांव निवासी अखिलेश सिंह के 15 वर्षीय बेटे पीयूष कुमार और सुजीत कुमार के 13 वर्षीय बेटे आयुष कुमार नदी में डूब गये. उनके डूबने की खबर मिलते ही ग्रामीण गोताखोर सोन नदी में छलांग लगा दी और ढूंढने लगे. करीब चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद ग्रामीण गोताखोर दोनों किशारों का शव नदी से बाहर निकाले. इस संबंध में रोहतास थानाध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद ने बताया कि दोनों किशोरों का शव नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इधर, बीडीओ ऋषिकेश कुमार ने कहा कि दोनों पीड़ित परिवारों को आपदा प्रबंधन विभाग से देय सहायता राशि प्रदान की जायेगी. सोन नदी से फुटबॉल निकालने में हुआ हादसा गांव के किशोर सोन नदी के तट पर खेल रहे थे फुटबॉल, पानी में चला गया था बॉल प्रतिनिधि, अकबरपुर रोहतास थाना क्षेत्र के बकनौरा के पास सोन नदी से फुटबॉल निकालने के दौरान दोनों किशोरों की डूबने से मौत हो गयी. इस दौरान करीब छह किशोरों की जान बच गयी. उनके साथी डूब रहे किशारों को डूबते हुए देख भाग निकले. ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे बकनौरा गांव के कुछ किशोर सोन नदी तट पर फुटबॉल खेल रहे थे. खेल के दौरान फुटबॉल पानी में चला गया था. पियूष, आयुष सहित करीब आठ किशोर नदी में फुटबॉल निकालने के लिए उतरे थे. फुटबॉल निकालने के दौरान वे स्नान करने लगे. इसी बीच गहरे पानी में पीयूष और आयुष चले गये और डूबने लगे. कुछ किशोरों ने उन्हें निकालने की कोशिश की पर असफल होने पर वे भाग निकले और गांव में इसकी सूचना दी. किशोरों के डूबने की खबर पर ग्रामीण गोताखोर नदी में उतरे और दोनों किशोरों का शव बरामद किया. माता-पिता के साथ नाने के घर रहता था आयुष मृतक आयुष बकनौरा गांव में अपनी मां अन्नपूर्णा देवी और पिता सुजीत कुमार के साथ अपने नाना पृथ्वी सिंह के यहां रहता था. आयुष के पिता सुजीत कुमार मूल रूप से झारखंड के पलामू जिला, थाना जपला के पतरिया गांव के निवासी हैं, जो अपने ससुराल में रहते हैं. आयुष, बकौनारा गांव में राधिका पब्लिक स्कूल में 8वीं क्लास में पढ़ता था. वहीं, पीयूष कुमार के पिता अखिलेश सिंह मूल रूप से बकनौरा गांव के ही निवासी है. परिजनों के अनुसार पीयूष हाइस्कूल में 10वीं में पढ़ाई करता था. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रवि पासवान ने कहा कि इस घटना ने गांव के लोगों को मर्माहत कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel