13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवारा कुत्तों के आतंक से ब्लैकबक रिजर्व क्षेत्र असुरक्षित

SASARAM NEWS.क्षेत्र के बरना स्थित प्रसिद्ध ब्लैकबक रिजर्व में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या से वन्यजीवों की सुरक्षा पर खतरा मंडराने लगा है. कुत्तों के हमलों से काले हिरण समेत अन्य जीवों के जीवन पर संकट गहरा गया है.

कुत्तों की बढ़ती संख्या से वन्यजीवों की सुरक्षा पर मंडराने लगा खतरा प्रतिनिधि, काराकाट क्षेत्र के बरना स्थित प्रसिद्ध ब्लैकबक रिजर्व में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या से वन्यजीवों की सुरक्षा पर खतरा मंडराने लगा है. कुत्तों के हमलों से काले हिरण समेत अन्य जीवों के जीवन पर संकट गहरा गया है. शिवपुर और तिरासी बिगहा क्षेत्र में बीते कुछ दिनों में कई हिरण घायल हुए हैं, जबकि कुछ की मौत भी हो चुकी है. 29 अक्त्तूबर 2025 को एक नवजात हिरण का बच्चा आवारा कुत्तों के झुंड का शिकार होने वाला था, लेकिन मौके पर मौजूद ग्रीन वाइल्ड फाउंडेशन की टीम और स्थानीय चरवाहों की तत्परता से उसे बचा लिया गया. फाउंडेशन के संस्थापक शिवम कुमार ने तुरंत वनकर्मी अनीश कुमार को सूचना दी. घायल हिरण के बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया. शिवम कुमार ने बताया कि बरना क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ये कुत्ते न केवल वन्यजीवों बल्कि आसपास के पालतू पशुओं को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे पर्यावरण और वन्यजीवों के संरक्षण दोनों के लिए गंभीर स्थिति बन गयी है. उन्होंने वन विभाग और आम जनता से अपील की कि आवारा कुत्तों को जंगल की ओर जाने से रोका जाये. यदि किसी वन्यजीव पर हमला हो तो तुरंत वन विभाग या स्थानीय प्रशासन को सूचित किया जाये. साथ ही, वन विभाग से आवारा कुत्तों की संख्या नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel