डेहरी नगर. नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंअर सिंह चौक के समीप गुरुवार की देर शाम एक बाइक सवार व्यक्ति को एक टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार की मौत हो गयी. वहीं, बाइक चालक चोटिल हो गया. मृतक 54 वर्षीय प्रोफेसर अशोक कुमार काराकाट थाना क्षेत्र के कुलहडिया निवासी स्वा हृदयानाराण सिंह के पुत्र थे. वह वर्तमान में गांधी नगर मुहल्ले में रहते थे. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कंटेनर को जब्त कर लिया. घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक अशोक कुमार रोहतास महिला कालेज में अतिथि शिक्षक के पद पर कार्यरत थे, जो बाइक से किसी के साथ डेहरी स्थित गांधी नगर घर जा रहे थे. तभी पीछे से बाइक में एक कंटेंर ने टक्कर मार दी. इससे बाइक अनियंत्रित हो गयी. इससे बाइक सवार गिर गया. कंटेनर की चपेट में आ गया. इससे उनकी मौत हो गयी.
सड़क दुर्घटना में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत
संझौली़
गुरुवार की देर शाम लगभग 7:30 बजे, थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम मुख्य पथ एसएच 12 पर बैरी टोला के समीप सड़क दुर्घटना में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने पुलिस बल के साथ, घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मृत लक्ष्मीपुर (बिक्रमगंज) निवासी राम चंद्र गुप्ता का 45 वर्षीय बेटा संतोष गुप्ता बताया जा रहा है. जो संझौली बाजार से बाइक द्वारा अपने गांव लक्ष्मणपुर जा रहा था कि अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. जिसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

