अकोढ़ीगोला.
मंगलवार को डालमियानगर में सड़क दुर्घटना में घायल 48 वर्षीय लल्लू साह की इलाज के दौरान वाराणसी के हैरिटेज अस्पताल में मौत हो गयी. वाराणसी पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम कराया. परिजन शव को लेकर अकोढ़ीगोला पहुंचे. जहां अंतिम संस्कार किया गया. वह अकोढ़ीगोला के रहनेवाले थे. घटना के संबंध में बताया गया कि लल्लू साह बाइक पर सवार होकर डेहरी से दवा लेकर लौट रहे थे. इसी दौरान डालमियानगर चावल मंडी मोड़ के समीप सामने से आ रही वाहन ने टक्कर मार दी. इसमें वह गंभीर रूप घायल हो गये. ग्रामीणों ने उन्हें अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. तब तक उसके परिजन भी अस्पताल पहुंच गये. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने रेफर कर दिया. इसके बाद उनको डेहरी के निजी क्लिनिक में दिखाते हुए परिजन नारायण मेडिकल अस्पताल पहुंचे. लेकिन, वहां भी डाक्टरों ने उनकी जांच कर वाराणसी रेफर कर दिया. अंत में परिजन मंगलवार की देर रात उन्हें वाराणसी के हैरिटेज अस्पताल में इलाज के लिए ले गये. लेकिन, बुधवार की देर शाम इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. वहीं, घटना के बाद सामने वाला बाइक सवार गाड़ी लेकर भाग गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

