सासाराम ग्रामीण. पुलिस की गिरफ्त से भागे पॉक्सो एक्ट के आरोपित भागलपुर के रघुराज कुमार को पुलिस ने एक सप्ताह बाद भी नहीं पकड़ सकी है. हालांकि, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस हाथ-पांव मार रही है. लेकिन, फरार आरोपित उनके पहुंच से बाहर है. हालांकि, जिले में पूर्व में भी बंदी की फरारी की घटना घटित हुई है, लेकिन, उनकी गिरफ्तारी 24 घंटे के भीतर हो हो गयी थी. अब सवाल उठता है कि आखिर बंदी इतना जल्दी पुलिस की गिरफ्त से कैसे भाग सकता है? यानी घटना के बाद बंदी के कुछ मुखबीर पुलिस के आगे पीछे घात लगाये बैठे थे या फिर पुलिस की थोड़ी-सी चुक के कारण बंदी फरार हो गया. हालांकि, यह तो जांच का विषय है. जब तक बंदी की गिरफ्तारी नहीं होती है, तब तक इसका खुलासा होना संभव नहीं है. गौरतलब हो कि गत 20 मार्च को भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र के सकरनामा गांव निवासी मुनेश्वर मंडल के पुत्र रघुराज कुमार व सन्हौला थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव निवासी दिलीप कुमार के पुत्र शुभम कुमार काराकाट थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के घर प्रेम-प्रसंग में मिलने के लिए आये थे. इसके बाद लड़की को जबरन भगाने की साजिश रच रहे थे. जब लड़की घर से नहीं जा रही थी, तभी दोनों युवकों ने लड़की को उसके घर से जबरन उठाने की कोशिश की. उसी दौरान युवती के परिजनों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद सासाराम कोर्ट में पेशी के लिए पदस्थापित सब इंस्पेक्टर शबनम कुमारी कैदी को मंडल कारा में सुपुर्द करने ले गयी. लेकिन, कोर्ट के कुछ कागजी त्रुटि होने का कारण उसे पुन: कोर्ट लेकर आयी थी. उसी दौरान पुलिस की गिरफ्त से बंदी रघुराज फरार हो गया व एक आरोपित को पुलिस जेल भेज दिया. क्या कहते हैं एसपी इस संबंध में एसपी रौशन कुमार ने बताया कि इस मामले को ले लगातार कार्रवाई जारी है. बंदी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

