कोचस. गारा प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) चुनाव में नामांकन के दूसरे व अंतिम दिन गुरुवार को कुल 13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी. निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने बताया कि गारा पैक्स के लिए हो रहे चुनाव में नामांकन के पहले दिन दो प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद व 11 ने सदस्य पद के लिए नामांकन पर्चा भरा. इस तरह दो दिनों के दौरान कुल 26 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसमें चार ने अध्यक्ष और 22 प्रत्याशियों ने प्रबंधकारिणी सदस्यों के लिए नामांकन पत्र जमा किया. बीडीओ ने बताया कि नामांकन समाप्ति के बाद 28 व 29 मार्च को नामांकन पत्रों की समीक्षा और 2 अप्रैल को नाम वापसी व चुनाव चिह्न का वितरण किया जायेगा. इसके बाद नौ अप्रैल को मतदान और उसके तुरंत बाद मतगणना का कार्य शुरू किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

