बिक्रमगंज. प्रखंड की घुसियां कलां पंचायत स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में एनक्यूएएस (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड) कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय टीम ने निरीक्षण किया. स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता परखने के लिए आयी टीम ने केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं, चिकित्सा सेवाओं और मरीजों को दी जा रही सहूलियतों की विस्तृत जांच की. इस दौरान टीम के सदस्यों ने हेल्थ सेंटर में मौजूद संसाधनों, कर्मचारियों की कार्यप्रणाली और वहां की व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान पंचायत के ग्रामीणों और मरीजों से भी फीडबैक लिया गया. इसमें लोगों ने केंद्र से मिलने वाली सेवाओं पर संतोष जताया. निरीक्षण टीम में शामिल विकास रंजन और प्रियंका वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं व संबंधित रजिस्टरों की जांच की. उन्होंने एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं से बातचीत कर यह जानने की कोशिश की कि पंचायत के अंतर्गत आने वाले लोगों को स्वास्थ्य केंद्र से क्या-क्या सुविधाएं दी जा रही हैं. साथ ही यह भी परखा गया कि यहां कितनी प्रकार की जांच की जाती हैं और उनकी उपलब्धता कैसी है. टीम ने गांव के तीन मरीजों से बातचीत कर उनकी राय जानी. मरीजों ने बताया कि उन्हें स्वास्थ्य केंद्र से सभी प्रकार की दवाएं नि:शुल्क मिलती हैं और उन्हें यहां बेहतर चिकित्सा सेवाएं दी जाती हैं. मरीजों ने कहा कि केंद्र में समय-समय पर जांच भी की जाती है और चिकित्सकों का सहयोग अच्छा रहता है. सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मनीष सागर ने एनक्यूएएस चेकलिस्ट के माध्यम से केंद्र में संचालित सेवाओं की जानकारी दी. निरीक्षण टीम ने हेल्थ सेंटर की सेवाओं, स्वच्छता और वहां की व्यवस्था की सराहना की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाएं संतोषजनक हैं और जरूरतमंदों को उचित चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. निरीक्षण के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रवीण प्रसाद, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार, प्रधान लिपिक प्रणव कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मनीष सागर, एएनएम दीपमाला कुमारी और कल्याणी कुमारी, आशा फैसिलिटेटर ऊषा कुमारी, विकास कुमार व पंचायत की सभी आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

