लीडसासाराम ऑफिस़ खेल की दुनिया में इस बार रोहतास की बेटियों ने वो कर दिखाया, जिसकी गूंज पूरे प्रमंडल में सुनाई दी. पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित पटना प्रमंडल स्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में रोहतास जिले की बालिका अंडर-17 टीम ने पटना को 15-12 और 15-9 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. कोच अंकित कुमार सिंह ने बताया कि टीम ने शुरुआत से ही शानदार लय पकड़ी और फाइनल में बेखौफ होकर खेला. कैथी, संझौली की जूही कुमारी और प्रीति कुमारी ने अपने जबरदस्त सर्व और स्मैश से दर्शकों को रोमांचित कर दिया. टीम में अर्चना, नंदिनी, प्रिया, रागिनी, जूही, प्रीति, सलोनी, लावली, काजल और पिंकी जैसी खिलाड़ी शामिल थीं, जिन्होंने मिलकर जीत की नयी इबारत लिखी.
अंडर-19 वर्ग में भी दमदार प्रदर्शन
अंडर-19 बालिका वर्ग में रोहतास जिले की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में कैमूर को 15-13 और 15-8 से हराया, हालांकि फाइनल में पटना से कड़ा मुकाबला 17-15 और 15-13 से हार गयी. इस टीम में रिया, सुहानी, छोटी, गायत्री, नंदिनी, अदिति, दीपरानी, नेहा, निशा, स्नेहा, निधि और अर्चना जैसी खिलाड़ी रहीं. टीम के कोच वरुण कुमार सिंह ने कहा कि बेटियों ने मैदान में जज्बा दिखाया, यह हार नहीं, आने वाले कल की जीत की शुरुआत है. रोहतास की दोनों टीमों के प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि छोटे कस्बों की बेटियां भी अब खेल के हर मैदान में अपनी पहचान गढ़ रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

