18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजेंद्र विद्यालय में मना दुर्गापूजा उत्सव

शहर के गौरक्षणी स्थित राजेंद्र विद्यालय के वरिष्ठ वर्ग में शनिवार को दुर्गापूजा उत्सव मनाया गया.

सासाराम सदर.

शहर के गौरक्षणी स्थित राजेंद्र विद्यालय के वरिष्ठ वर्ग में शनिवार को दुर्गापूजा उत्सव मनाया गया. वहीं, छात्राओं ने मां दुर्गा की आराधना करते हुए मां के नाम पौधारोपण अभियान चला आस्था को पर्यावरणीय जिम्मेदारी से जोड़ा. पौधारोपण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ. इसकी शुरुआत मां दुर्गा की आरती व वंदना के साथ हुई. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया. नृत्य-नाटिका में छात्रों ने दुर्गा के विभिन्न रूपों को जीवंत कर दिया. वहीं, गीतों और कविताओं ने वातावरण को भक्ति रस से भर दिया. बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण और आधुनिक समाज जैसे विषयों पर अपनी विचार रखी. विद्यालय की चेयरपर्सन गीता सिन्हा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “दुर्गा पूजा केवल धार्मिक आस्था का पर्व नहीं है, बल्कि यह हमें संघर्ष, साहस और सृजन को प्रेरणा देती है. पौधारोपण जैसे प्रयास मां धरती की सच्ची सेवा हैं. विद्यालय परिवार का यह कदम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरी-भरी धरोहर साबित होगी. प्राचार्य नवेंदु विश्वास ने कहा कि ‘मां के नाम पौधारोपण’ अभियान बच्चों में जिम्मेदारी, सेवा भावना और संवेदनशीलता का विकास करता है. जब विद्यार्थी इस प्रकार के सामाजिक और पर्यावरणीय कार्यों से जुड़ेंगे, तभी शिक्षा का सही उद्देश्य पूरा होगा. छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में पौधे लगाये और यह संकल्प लिया कि वे उनकी देखभाल स्वयं करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel