सासाराम कार्यालय.
शहर की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सीमा सिंह की असामयिक निधन बौलिया रोड स्थित निवास पर सोमवार की सुबह करीब 3.30 बजे हो गयी. वे काफी दिनों से बीमार चल रही थीं. शहर के प्रसिद्ध सर्जन डॉ सचिन कुमार की पत्नी डॉ सीमा सिंह के निधन की खबर फैलते ही उनके निवास पर मातमपुर्सी करने वालों का तांता लग गया. डॉ सचिन ने बताया कि डॉ सीमा सिंह की किडनी रोग ग्रस्त हो गया था. काफी दिनों से डायलिसिस चल रहा था. डॉ सीमा की मृत्यु की खबर से उनके चाहने वाले, नाते-रिश्तेदारों सहित राजनीतिक दलों से जुड़े कार्यकर्ता और नेता मर्माहत हो गए. उनका अंतिम संस्कार शहर के चंदरा के कोना स्थित श्मशान में दोपहर में किया गया. उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी, मेयर प्रतिनिधि विकास कुमार, राजेंद्र प्रसाद सिंह, रविंद्र सिंह, अशोक सिंह, सुधीर चंद्रवंशी, जोगेंद्र कुमार, पूर्व नगर पार्षद भोला मेहता, डॉ केएन तिवारी, डॉ नीतू नवनीत, डॉ हरीश वर्मा, डॉ अमित कुमार, डॉ कमलेश, कमलेश महतो, ओम अग्रवाल, सत्य नारायण स्वामी, मंगल कुशवाहा, डॉ मनोज प्रभाकर, डॉ अशोक गुप्ता आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

