18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ढाक बजा पट खुला, प्रकट भई देवी दुर्गा… साधना के संगम में सराबोर हुए श्रद्धालु

SASARAM NEWS.शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा के मंत्र व नेत्र संस्कार के बाद जिले के सभी पूजा पंडालों में पट खोल दिये गये. सोमवार की दोपहर सप्तमी तिथि में पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ही मूर्तिकारों ने पारंपरिक विधि से माता का पट खोला.

नवरात्र के सप्तमी तिथि को पंडितों ने किया वैदिक मंत्रोच्चार

प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण

शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा के मंत्र व नेत्र संस्कार के बाद जिले के सभी पूजा पंडालों में पट खोल दिये गये. सोमवार की दोपहर सप्तमी तिथि में पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ही मूर्तिकारों ने पारंपरिक विधि से माता का पट खोला. पट खुलते ही सभी देवी मंदिरों और पूजा पंडालों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए उमड़ पड़े. इस दौरान घंटियों, शंखों और मंत्रों और माता के जयकारा से पूरा शहर गूंज उठा. माता की विशेष आरती की गयी. साथ ही छप्पन प्रकार के व्यंजन से माता को भोग लगाया गया. इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मां का जयकारा भक्ति की अनुभूति दिला रहा था. आस्था और साधना का संगम बना हुआ था. सह वाहिनी देवी दुर्गा की भव्य व आकर्षक प्रतिमा हर पूजा-पंडाल में लोगों को विशेष आकर्षित कर रही थी. माता का पट खुलते ही सप्तमी, अष्टमी व नवमी की विशेष पूजा शुरू हो गयी. इस अवसर पर मंदिरों और पूजा पंडालों को रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया है. शहर में एक से बढ़कर एक आकर्षक पूजा पंडाल और मां दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन के लिए सड़कों पर लोगों की भीड़ दिखने लगी है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐसा ही माहौल देखने को मिल रहा है, जहां सजे-धजे पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel