प्रतिनिधि, सासाराम सदर शहर के राधा-कृष्ण मंदिर, गौशाला सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को गोपाष्टमी पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर जगह-जगह गौपूजन और गोसेवा का कार्यक्रम आयोजित किया गया. पूजा-अर्चना के बाद गायों को चारा व खाद्य पदार्थ खिलाये गये. विधि-विधान से पूजन के बाद हवन किया गया और गौमाता को तिलक लगाकर आरती उतारी गयी. शहर के गौशाला में राधा-कृष्ण की मूर्ति स्थापित की गयी थी, जिसके दर्शन के लिए दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. महिलाएं, पुरुष और बच्चे बारी-बारी से दर्शन करते हुए प्रसाद ग्रहण करते रहे. सागर मुहल्ला स्थित कृष्ण गौशाला में सबसे भव्य पूजा-अर्चना की गयी. यहां सैकड़ों गायों और बछड़ों को चारे के अलावा अन्य खाद्य पदार्थ भी खिलाये गये. इस अवसर पर गौशाला के अध्यक्ष और एसडीएम आशुतोष रंजन ने गौसेवा के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि गौमाता की सेवा से लोककल्याण होता है. आरती के बाद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर गोसेवा में सहभागिता की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

