आंगनबाड़ी की सेविकाओं व जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान प्रतिनिधि, सूर्यपुरा विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर दावथ और सूर्यपुरा प्रखंड क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान तेज हो गया है. आंगनबाड़ी सेविकाओं और जीविका दीदियों के नेतृत्व में महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. सोमवार को दोनों प्रखंडों में महिलाओं के हाथों पर मेहंदी रचाकर मतदान की शपथ दिलायी गयी. सीडीपीओ प्रतीक्षा दूबे और जीविका प्रबंधक कुमार गौरव ने बताया कि दावथ प्रखंड के मध्य विद्यालय सेमरी में मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया. मौके पर सभी महिला मतदाताओं ने 11 नवंबर को मतदान करने की शपथ ली. महिला पर्यवेक्षिका अमिता कुमारी ने गीत के माध्यम से महिलाओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया. भोजपुरी में शपथ लेने के बाद महिलाओं ने रैली निकालकर पूरे क्षेत्र में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. वहीं सूर्यपुरा प्रखंड के बारुन और आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र बिचली गली सूर्यपुरा समेत कई मतदान केंद्रों पर आंगनबाड़ी सेविका प्रीति कुमारी और सुभावती कुमारी ने महिलाओं को मतदान की शपथ दिलायी. सभी महिलाओं ने अपनी हथेलियों पर मेहंदी रचाकर 11 नवंबर को मतदान करने और दूसरों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

