चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई फोटो-5 – बरामद देसी कट्टा व कारतूस प्रतिनिधि, दिनारा थाना क्षेत्र के भानपुर गांव में पुलिस ने शुक्रवार की सुबह छापेमारी कर एक मां और बेटे को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपितों के पास से एक कट्टे और तीन कारतूस बरामद किये हैं. गिरफ्तार दोनों को न्यायालय भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपितों में भानपुर गांव निवासी श्रीनिवास यादव की पत्नी सोनामति देवी और उनका पुत्र शिवम कुमार शामिल हैं. दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त घर में अवैध हथियार छिपाकर रखा गया है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भानपुर गांव पहुंच घर की सघन तलाशी ली. तलाशी के दौरान सोनामति देवी के पास से अवैध कट्टा और तीन कारतूस बरामद हुए. दोनों आरोपितों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है. ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव को लेकर निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

