18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापूजा पर शहर में बिजली आपूर्ति के लिए नियंत्रण कक्ष सक्रिय

शिकायत निवारण के लिए मोबाइल नंबर 7033095844 जारी, बिजली आपूर्ति में नहीं होगी परेशानी

नियत्रंण कक्ष के मोबाइल नंबर 7033095 844 पर करें शिकायत त्योहार के दौरान 24 घंटे तीन शिफ्ट में अधिकारी व कर्मी रहेंगे तैनात प्रतिनिधि, डेहरी नगर शहर के थाना चौक स्थित टाउन विद्युत प्रशाखा कार्यालय में दुर्गा पूजा को देखते हुए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के निर्देश पर प्रमंडल स्तरीय नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. यह कक्ष सोमवार से दो अक्त्तूबर तक कार्य करेगा. निर्वाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बनाये गये इस नियंत्रण कक्ष में तीन शिफ्ट में बिजली अधिकारियों और कर्मियों की तैनाती की गयी है, जो उपभोक्ताओं की शिकायतों का समय पर निबटारा करेंगे. उपभोक्ताओं को बिजली संबंधी समस्या होने पर नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर 7033095844 पर संपर्क करना होगा. इस नियंत्रण कक्ष का नोडल पदाधिकारी सहायक विद्युत अभियंता अवर प्रमंडल आपूर्ति वन के रवि कुमार को बनाया गया है. वे मुख्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष मोबाइल नंबर, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से समन्वय स्थापित कर कार्यों का समय पर निष्पादन सुनिश्चित करेंगे. कार्यपालक विद्युत अभियंता संतोष कुमार ने कहा है कि सभी सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल डेहरी को निर्देशित किया गया है कि दुर्गापूजा के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्रों के विद्युत उपकेंद्रों में पालीवार कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं. पूजा अवधि के दौरान हर घंटे का अद्यतन प्रतिवेदन नियंत्रण कक्ष में भेजना होगा. इसके अलावा लेखा पदाधिकारी ब्रजेश कुमार राव को प्रमंडल स्तरीय कस्टमर केयर का नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. वहीं, हाइड्रोलिक गाड़ी चालक को भी नियंत्रण कक्ष से समन्वय स्थापित कर हर तीन घंटे पर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel