15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ घाटों पर गूंजा मतदाता जागरूकता का संदेश

लिट्टी बाबू और सेल्फी प्वाइंट बने मतदाता जागरूकता के नए आकर्षण.

लिट्टी बाबू और सेल्फी प्वाइंट बने मतदाता जागरूकता के नये आकर्षण महिलाओं से की गयी अपील, लोकतंत्र के महाकुंभ में जरूर दें वोट फोटो-8- सेल्फी प्वाइंट पर फोटो लेते पदाधिकारी. सासाराम ऑफिस. छठ महापर्व के पावन अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. छठ घाटों पर बैनर, पोस्टर और सेल्फी प्वाइंट लगाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. कोचस प्रखंड के चितैनी, कुचीला, चिताव, नौवा, सरैया नरवर, लहेरी और मोहनिया रोड स्थित धर्मावती नदी घाट पर पंचायत सचिव, विकास मित्र, स्वच्छता सुपरवाइजर व बीडीओ की उपस्थिति में बैनर लगाये गये. अधिकारियों ने आम जनता से अपील की कि वे 11 अक्त्तूबर को अपने-अपने बूथों पर जाकर मतदान अवश्य करें. उन्होंने कहा कि बिहार के भविष्य के निर्माण में प्रत्येक वोट की अहम भूमिका होती है, इसलिए सभी नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें. महिलाओं से विशेष आग्रह किया गया कि वे लोकतंत्र के इस महाकुंभ में अपने वोट की आहुति दें. वहीं, बिक्रमगंज अनुमंडल में “मेरा वोट मेरा अधिकार ” थीम पर सेल्फी प्वाइंट लगाया गया. बिक्रमगंज एएसपी व अनुमंडल पदाधिकारी ने स्वयं सेल्फी लेकर लोगों को संदेश दिया कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. “वोट करेगा बिहार, अपनी सरकार चुनेगा बिहार ” जैसे स्लोगन और शुभंकर लिट्टी बाबू के साथ यह सेल्फी प्वाइंट लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा. इसी क्रम में सूर्यपुरा पोखर छठ घाट पर बीडीओ, सीडीपीओ और थाना प्रभारी की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि मतदान के दिन अपने मत का प्रयोग अवश्य करें और सोशल मीडिया पर सेल्फी के माध्यम से जागरूकता फैलाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel