दिनारा.
प्रखंड के मध्य विद्यालय सरांव में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता पखवारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राजकीय सम्मानित शिक्षक मुन्ना प्रसाद और स्वच्छता पर्यवेक्षक राजमणि चौधरी की उपस्थिति में विद्यालय परिवार ने श्रमदान कर परिसर की साफ-सफाई की. बच्चों को शरीर की सफाई, हाथ धोने के नियम, शौचालय उपयोग और स्वच्छता के लाभ के बारे में जानकारी दी गयी. शिक्षक मुन्ना प्रसाद ने गंदगी से होने वाली बीमारियों की जानकारी देते हुए स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला. विद्यालय परिवार और बच्चों ने मिलकर परिसर व आसपास का कूड़ा-कचरा साफ किया. इसे देखकर ग्रामीणों और अभिभावकों ने कार्यक्रम की सराहना की. मौके पर बच्चों को खुले में शौच मुक्त अभियान के तहत शपथ दिलायी गयी कि वे साबुन से हाथ धोएंगे, खुले में शौच नहीं करेंगे, घर-गली-नाली को स्वच्छ रखेंगे और कचरे को कूड़ेदान में डालेंगे. कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने नारा लगाया – “स्वच्छ होना है मेरा अधिकार, स्वच्छ होगा मेरा बिहार.” मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक राजमणि चौधरी, प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार, शिक्षक नीरज, नदीम अख्तर, महमूद आलम, मिथिलेश कुमार, रसोइया समेत कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

