24 घंटे बाद पानी में उतराता मिला किसान का शव फोटो-5- घटनास्थल पर पहुंची दिनारा पुलिस. प्रतिनिधि, कोचस चितावं पंचायत के कटियारा गांव में शनिवार की देर शाम भैंस चराने के दौरान पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कटियारा गांव निवासी 55 वर्षीय दिलीप सिंह के रूप में की गयी. सूचना पर पहुंची दिनारा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि वह शनिवार को निर्माणाधीन टॉल टैक्स के पास एनएच 319 किनारे भैंस चरा रहे थे. इस दौरान पैर फिसलने से सड़क किनारे गड्ढे में गिर कर गहरे पानी में चले गये. आसपास के लोगों के शोरगुल सुनकर परिजनों ने देर शाम तक काफी खोजबीन की. लेकिन, वह नहीं मिल सका. टॉल टैक्स के समीप रविवार की दोपहर उनका शव पानी में तैरता दिखा. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला. इसके बाद कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. इससे गांव में मातम छाया हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

