36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : तीन दिनों में 50 बीघा गेहूं की फसल हुई खाक

Sasaram News : रैपर मशीन से भूसा बनाने के दौरान चिंगारी निकलने से लग रही आग

Audio Book

ऑडियो सुनें

करगहर. प्रखंड क्षेत्र में तीन दिनों के अंदर भूसा बनाने वाली मशीन (रैपर) से निकली चिंगारी के चलते अलग-अलग गांवों में अगलगी की घटनाएं हुई है़ इस दौरान 50 बीघे में खड़ी गेहूं की फसल जल गयी़ इससे किसानों को लाखों का नुकसान पहुंचा है़

जानकारी के अनुसार, रविवार को बड़हरी थाना क्षेत्र के चंद्रभानपट्टी गांव में रेपर मशीन से भूसा बनाने के दौरान किसान मनोज कुमार राय के दो बीघा में लगी फसल जल गयी़ इसी तरह अरबिंद कुमार राय के पांच बीघा, कुमार आदित्य प्रकाश का एक बीघा, ओमप्रकाश महतो का चार बीघा, दिनेश्वर महतो का दो बीघा, रामजी महतो का दो बीघा और रामज्ञान पटेल का चार बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी. अगलगी की घटना होते ही चंद्रभानपट्टी और आसपास के सैकडों ग्रामीणों ने दमकल विभाग के कर्मियों के सहयोग से आग को तत्काल नियंत्रित कर लिया. वरना व्पयापक स्तर पर क्षति हो सकती थी. जिसका आकलन करना भी मुमकिन नहीं होता.

शनिवार को करगहर थाना क्षेत्र के बसुधरा गांव में रेपर मशीन से निकली चिंगारी से बसुधरा गांव के आधा दर्जन किसानों के खेत में खड़ी गेंहू की फसल जलकर खाक हो गया .इस अगलगी की घटना में बसुधरा गांव निवासी कलावती कुंवर की एक बीघा, सुदामा सिंह की सात बीघा, अर्जुन सिंह की सात बीघा, विमल सिंह की तीन बीघा, भुलन सिंह की एक बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी. यहां भी फायर व्रिग्रेड की टीम के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. वहीं, शुक्रवार को शिवन गांव के बधार में रेपर मशीन से निकली चिंगारी से हुई अगलगी की घटना में शिवन गांव निवासी किसान बबन दुबे की तीन बीघा, रवींद्र दुबे की तीन बीघा, रामपुजन दुबे की एक बीघा, राजू दुबे का एक बीघा, नथुनी चौधरी की चार बीघा, महाबीर राम की दो बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी. वहीं, इन अगलगी की घटनाओं में एक दर्जन ऐसे किसान भी शामिल है. जिनका पांच कट्टा तो किसी का दस कट्ठे में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो चुकी है.

प्रशासन की चेतावनी के बावजूद नहीं मान रहे रेपर चालकगेहूं की फसलों की हार्वेस्टिंग होने के एक सप्ताह पूर्व ही जिला प्रशासन के आदेश के आलोक में स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों ने गेहूं की पराली में आग नहीं लगाने व रेपर मशीन से भूसा नहीं बनाने का आदेश निर्गत किया गया है. इसके बावजूद रेपर मशीन मालिकों द्वारा प्रशासनिक आदेश की अवहेलना कर रेपर मशीन से भूसा बनाने का कार्य किया जा रहा है. यही नहीं रेपर मशीन चलने की सूचना पर फायर विभाग के कर्मी खेतों पर जाकर रेपर मशीन चलाने वाले को मना कर रहे हैं. लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हैं. इससे अब तक तीन गांवों चंद्रभानपट्टी, बसुधरा व और शिवन में 50 बीघे में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो चुकी है.

एक रैपर मालिक के विरुद्ध दर्ज हो चुकी है प्राथमिकी

शिवन गांव में हुई अगलगी की घटना को लेकर करगहर थाने में एक किसान की शिकायत पर पुलिस ने एक रेपर मशीन मालिक के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है.

विजय कुमार, थानाध्यक्ष

जिन गांवों के बधार में रेपर मशीन से अगलगी की घटनाएं हो रही हैं और अगलगी से जितना नुकसान हो रहा है. उसकी वसूली संबंधित रेपर मालिक से की जानी चाहिए, ताकि उनको भी नुकसान का मतलब समझ में आ सके.

राजेश कुमार, सिंह कल्याणपुर, किसान

रेपर मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अगलगी में हुई क्षतिपूर्ति की वसूली की जाये. किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है़ घटनाएं लगातार हो रही है़ इससे बचाव के उपाय जरूरी है:

राजवंश सिंह, जलालपुर

जब तक पूरे क्षेत्र में गेहूं की कटाई पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाती, तब तक प्रशासनिक द्वारा रेपर मशीन को जब्त कर लेना चाहिए़ ताकि अगलगी की घटना रूक सके़

दीपक रंजन वर्मा, करगहर

क्या कहते है सीओ

रेपर मशीन पूरी तरह वैन है. अब तक जितनी भी अगलगी की घटनाएं हुई है़ वे रेपर मशीन के चलते ही हुई है. अगर वहां के किसान रेपर मशीन मालिक के विरुद्ध शिकायत करेंगे, तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए मशीन को जब्त किया जायेगा.

सीओ अजित कुमार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel