12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि विवाद की बैठक में नहीं आने वाले सीओ व थानाध्यक्षों से शोकॉज

शिवसागर, तिलौथू व दिनारा सीओ से मांगा स्पष्टीकरण

सासाराम नगर. डीएम की अध्यक्षता में भू सामाधान पोर्टल के तहत भूमि विवाद की समीक्षा बैठक की गयी. इस बैठक में जिले के तीन अंचलों के अंचलाधिकारी नहीं पहुंचे. इनके अलावा 12 थानों के थानाध्यक्ष भी इस बैठक में नहीं पहुंचे, जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. शिवसागर, तिलौथू और दिनारा के सीओ बैठक में नहीं पहुंचे. इनके अलावा बिक्रमगंज, काराकाट, संझौली, सूर्यपुरा, चुटिया, डेहरी नगर, नौहट्टा, यदुनाथपुर, अगरेर, बड्डी, धौड़ॉढ व करवंदिया के थानाध्यक्ष से गायब रहे, जिससे नाराज डीएम उदिता सिंह ने संबंधित पदाधिकारियों को इनपर शोकॉज करने का निर्देश दिया है. बैठक में पाया गया कि जिले के चार थानों में पिछले दो माह से एक भी मामले पोर्टल पर अपलोड नहीं हुए हैं. 11 अक्त्तूबर से छह दिसंबर तक भू सामाधान पोर्टल पर थानाध्यक्ष डेहरी मुफ्फसिल, यदुनाथपुर, अगरेर और धौड़ॉढ थाना द्वारा एक भी आवेदन की इंट्री नहीं हुई है, जिसपर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अंचलाधिकारियों, थानाध्यक्षों को भू-सामाधान पोर्टल पर सभी लंबित मामलों को अपलोड करने का निर्देश दिया. सभी अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जहां एक ही थाना अंतर्गत दो अंचल आता है, तो संबंधित अंचलों में रोस्टर बनाकर थानाध्यक्षों को उपस्थित होने का निर्देश देना सुनिश्चित करेंगे. प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद की बैठक की कार्यवाही निश्चित रूप से भू-सामाधान पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे व अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिस थाना का इंट्री शून्य है. वहां भूमि विवाद से संबंधित मामलों की बैठक में समीक्षा कर निश्चित रूप से भू सामाधान पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करेंगे व बैठक की कार्यवाही की एक प्रति गृह विभाग को भी भेजना सुनिश्चित करेंगे. सभी थानाध्यक्ष, भूमि विवाद से संबंधित बैठक का रोस्टर बनाकर प्रत्येक शनिवार को अंचलस्तर पर आयोजित बैठक में भाग लेंगे व उसकी प्रति संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को भी भेजना सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel