कोचस.
11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. चुनाव के दौरान किसी तरह की चूक न हो, इसके लिए तैयारियां लगातार जारी हैं. आदर्श आचार संहिता के पालन से लेकर बूथ निरीक्षण और मतदाता जागरूकता तक, हर स्तर पर प्रशासन सतर्कता बरत रहा है. इसी क्रम में रविवार को सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने क्षेत्र के दर्जनों मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट और बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बीडीओ ने बताया कि कपसियां, लहेरी और चितैनी पंचायत के कई बूथों पर बिजली, पानी, सड़क और शौचालय जैसी सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया गया. ताकि मतदान के दिन न तो चुनावकर्मियों और न ही मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा हो. उन्होंने बताया कि प्रखंड के कुल 158 बूथों पर सेक्टर पदाधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन के बाद सभी बूथों का फीडबैक लिया जा रहा है. इसके बाद चुनाव आयोग के अधिकारियों की उपस्थिति में पुनः निरीक्षण किया जायेगा. मौके पर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

