फोटो -22- बीस सूत्री की पहली बैठक में भाग लेते अधिकारी. प्रतिनिधि, तिलौथू. स्थानीय प्रखंड कार्यालय पर बुधवार को बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की पहली बैठक अध्यक्ष सुरेंद्र राम की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रखंड के सभी विभागों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया. बैठक में सभी विभाग में सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. आम लोगों से जुड़ी कुछ मूलभूत समस्याओं को भी संबंधित पदाधिकारी से समिति ने जानकारी हासिल की. जैसे नल जल योजना, नली-गली योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना इत्यादि शामिल है. वहीं, समिति के सदस्यों द्वारा संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से यह मांग भी की गई जैसे खराब पड़े चापाकल ठीक कराना,नल जल योजना के तहत खराब पड़े पानी टंकी व सबमर्सिबल को सुचारु ढंग से संचालित कराना, वृद्धा पेंशन का लाभ नहीं उठाए हैं उनको लाभ दिलाने हेतु त्वरित कार्रवाई करना इत्यादि. पदाधिकारी ने भी समिति के मांगों पर आश्वासन दिया व जल्द ही समस्या का निराकरण करने की बात कही. यह भी कहा कि बीस सूत्री समिति एक सरकार की अंग होती है जो प्रखंड स्तर पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को आमलोगों तक पहुंचाने में मदद करती है और उससे जुड़ी समस्याओं को निदान करने मे अपनी सहभागिता दिखाती है. बैठक में समिति के अध्यक्ष के अलावा बीडीओ अंकिता जैन, सीओ हर्ष हरी, समिति के उपाध्यक्ष ऋतुराज उपाध्याय, समिति के सभी सदस्य सहित कई प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है