कोचस.
छठ पूजा के दौरान शहर के विभिन्न घाटों पर जीवनरक्षक दवाओं के साथ मेडिकल टीमों की तैनाती कर दी गयी है. यह टीम सोमवार से मंगलवार तक तैनात रहेंगे. इसकी जानकारी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तुषार कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति व जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर मेडिकल टीम की तैनाती की गयी है. इसमें आयूष चिकित्सक डॉ सुरेंद्र केसरी को मोहनिया रोड स्थित धर्मावती नदी छठ घाट पर प्रतिनियुक्त किया गया है. डॉ रौशन कुमार को वार्ड छह स्थित सूर्य मंदिर पुष्करणी पोखरा छठ घाट, डॉ प्रियंका प्रकाश को ओझवलिया गांव के पास धर्मावती नदी छठ घाट और डॉ विकास कुमार को नगर पंचायत के वार्ड 16 स्थित काली मंदिर छठ घाट पर एंबुलेंस सहित पूरी टीम के साथ तैनात किया गया है. इसके अलावा आरबीएसके चिकित्सक डॉ अजीत कुमार के नेतृत्व में चलंत मेडिकल टीम सोमवार को अपराह्न दो बजे से मंगलवार को पूजा समाप्ति तक विभिन्न छठ घाटों पर भ्रमणशील रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

