फोटो-5- मंडलकारा में छठव्रतियों को पूजन के लिए वस्त्र देते जेल अधीक्षक व अन्य. सासाराम ग्रामीण. लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा मंडलकारा परिसर में होगी. इस बार भी बंदियों के बीच छठ महापर्व होगा. जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय ने बताया कि 20 बंदियों के लिए पूजा की विशेष व्यवस्था की गयी है. इनमें महिला सात और 13 पुरुष व्रती शामिल हैं. सभी बंदी पारंपरिक तरीके से भगवान सूर्य की उपासना करेंगे और कारा परिसर के ही तालाब में अर्घ देंगे. महिला वार्ड में छठ की तैयारी सबसे जोरों पर हैं. बंदियों ने खुद अपने हाथों से पूजा स्थल सजाने, दीप सजाने और घी-दीप जलाने की तैयारी शुरू कर दी है. कई महिला बंदियों ने बताया कि उन्हें अपने परिवार और बच्चों की याद तो आती है, लेकिन जेल प्रशासन की इस पहल से उन्हें ऐसा लग रहा है, जैसे वे घर की छत पर छठ घाट सजा रही हों.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

