सासाराम ग्रामीण. सासाराम शहर के तकिया मुहल्ले से गुरुवार को 9.67 करोड़ रुपये हेराफेरी के मामले में झारखंड के पलामू जिले के दंगवार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शाखा प्रबंधक बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के कनौली गांव निवासी मदन कुमार सिंह के पुत्र मनोज कुमार सिंह हैं. सासाराम नगर थाने के सहायक थानाध्यक्ष रामजीवन कुमार ने बताया कि मनोज कुमार के विरुद्ध पलामू जिले के हुसैनाबाद थाने में 9.67 करोड़ रुपये हेराफेरी करने के आरोप में कांड संख्या 169/24 दर्ज है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद वह से ही आराेपित शाखा प्रबंधक फरार चल रहे थे और सासाराम शहर के तकिया मुहल्ले में एक किराये के मकान में रह रहे थे. पलामू जिले की पुलिस बुधवार की रात सासाराम पहुंची और नगर थाने की पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी कर उनको गिरफ्तार कर लिया. आरोपित प्रबंधक ने ग्रामीण बैंक की दंगवार शाखा में 11 महिला समूहों के ऋण खातों को बिना ग्राहक की सहमति से बचत खाते में ट्रांसफर कर उनसे रुपये निकाल लिये थे. इसी प्रकार विशेष सावधि जमा खातों के ग्राहकों की अनुमति के बिना उनके मूल रसीद को बंद कर उसी ग्राहक का फर्जी खाता खोलकर उसमें राशि ट्रांसफर कर फर्जी तरीके से निकासी कर ली थी. सभी लेन देन सिस्टम में दर्ज है. मगर, मूल एसटीडीआर रसीद व राशि ट्रांसफर वाउचर में नहीं था. अनाधिकृति लेनदेन के मामले में कुल राशि नौ करोड़ 67 लाख रुपये है. इसके बाद उसकी इसकी शिकायत बैंक के विभागीय अधिकारियों के पास पहुंची थी. वर्तमान शाखा प्रबंधक आशीष रंजन ने छह करोड़ गबन करने के मामले में 24 जुलाई को पलामू के हुसैनाबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आशीष रंजन द्वारा थाने में दिये गये आवेदन में बताया था कि बैंक के वरीय प्रबंधक लक्ष्मण राणा ने विभागीय जांच के दौरान इस मामले का खुलासा किया था. हालांकि, शाखा प्रबंधक से 5़ 7 करोड़ रुपये बैंक को वापस किये थे. इनके ऊपर करीब 1.5 करोड़ रुपये अभी बकाया है. बकाये रुपये लेकर वह फरार चल रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

