सासाराम नगर. जिले में 13 अक्तूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर निर्धारित की गयी है. जिले में अबतक चार लोगों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. मंगलवार को डेहरी विधानसभा क्षेत्र से ज्योति रश्मि ने पर्चा दाखिल किया. इस विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने वाली ज्योति रश्मी पहली उम्मीदवार हैं. वहीं, काराकाट से माले के टिकट पर तत्कालीन विधायक अरुण सिंह ने पर्चा भरा है. इस सीट से नामांकन करने वाले वह पहले व्यक्ति हैं. इसके पहले बुधवार को करगहर से रितेश पांडेय और दिनारा से मालती देवी ने नामांकन दाखिल किया था. वहीं, जिले में अबतक सातों विधानसभा क्षेत्र में एनआर कटानेवालों की संख्या 64 हो गयी है. चेनारी से 15, सासाराम से नौ, करगहर से छह, दिनारा से 10, नोखा से सात, डेहरी से आठ और काराकाट से नौ लोगों ने एनआर कटायी है. चेनारी विधानसभा से ललन पासवान ने भी एनआर कटायी है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे हैं और चेनारी के मैदान में निर्दलीय उतर सकते हैं. महागठबंधन के तीन सीटों पर उम्मीदवारों का इंतजार: जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए एनडीए ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. वहीं, महागठबंधन की ओर से अबतक तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है. यह सभी सीटें फिलहाल राजद के पास है. दिनारा से विजय कुमार मंडल, डेहरी से फतेहबहादुर और सासाराम से राजेश कुमार गुप्ता राजद कोटे से विधायक हैं. लेकिन, इन सीटों पर राजद ने अबतक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. वहीं, इन तीनों तत्कालीन विधायकों में से केवल दिनारा से विजय कुमार मंडल ने एनआर कटायी है. वहीं, डेहरी और सासाराम से अबतक एनआर इन्होंने नहीं कटायी है. एनडीए के घटक दलों में भाजपा और हम को छोड़कर यहां टिकट मिला है. चेनारी से एलजेपी ने मुरारी प्रसाद गौतम, डेहरी से राजीव रंजन सिंह को टिकट दिया है. वहीं, रालोमो ने दिनारा से आलोक कुमार सिंह को और सासाराम से स्नेहलता को टिकट दिया है. वहीं, जदयू ने करगहर से वशिष्ठ सिंह, काराकाट से महाबली सिंह और नोखा से नागेंद्र चंद्रवंशी को उम्मीदवार बनाया है. महागठबंधन की ओर से कांग्रेस ने करगहर से संतोष मिश्रा और चेनारी से मदन राम को टिकट दिया है. वहीं, राजद ने अबतक नोखा से अनिता देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

