दिनारा.
नटवार पुलिस ने शनिवार को देर शाम क्षेत्र से देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि क्षेत्र के असियां टोला मंदिर के समीप बगीचा से लगभग 25 लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज राजेंद्र चौधरी के पुत्र मुन्ना कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर उसके दो सहयोगी भागने में सफल रहें. वहीं पुलिस ने मौके पर काफी मात्रा में अर्धनिर्मित महुआ पॉश का विनष्टीकरण किया है. इस मामले में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद उक्त धंधेबाज को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

