चेनारी. चेनारी-शिवसागर स्टेट हाइवे पर मंगलवार की सुबह 11:00 बजे एक अनियंत्रित बाइक पेड़ में टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृत युवक की पहचान सासाराम थाना क्षेत्र के मुबारकगंज गांव निवासी दीपू साह के 17 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार गुप्ता के रूप में की गयी. वहीं, चेनारी थाना क्षेत्र के गांव निवासी कमलेश साह के बेटे पीयूष कुमार गुप्ता घायल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, विशाल कुमार अपने ननिहाल चेनारी मुख्य बाजार प्रदीप शाह के घर पर आया था. वह अपने रिश्तेदार पेवंदी गांव घूम कर सासाराम जा रहा था. इसी दौरान चेनारी थाने से महज एक किलोमीटर दूर पर शिवसागर रोड स्थित बेलहन पुल के पास एक पेड़ से बाइक टकरा गयी. इससे बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क के किनारे गिर पड़े. उन्हें गिरते देख आसपास में खेत में काम कर रहे किसान व राहगीर दौड़ पड़े. लोगों ने दोनों युवकों को एक ऑटो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेनारी में भेजवाया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर विशाल कुमार गुप्ता को मृत्यु घोषित कर दिया. वहीं, पीयूष कुमार को प्राथमिक उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते हैं, मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. अभी तक की पहचान सासाराम के मुबारकगंज निवासी दीपू शाह के 17 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार ग्रुप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया गया है. घायल का इलाज को प्राथमिक उपचार करने के बात हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना दो……… आमने-सामने बाइक की टक्कर में एक की मौत चार जख्मी प्रतिनिधि, दिनारा नटवार थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के पास दिनारा विक्रमगंज पथ पर मंगलवार को दोपहर दो बाइक सवार आमने-सामने टकरा गये. इसमें एक किशोर बुरी तरह जख्मी हो गया. वहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी. मृतक दिनारा निवासी राजेंद्र प्रसाद केसरी उर्फ बब्लू केसरी के 18 वर्षीय पुत्र हेमंत कुमार बताया जाता है. वहीं, दिनारा के हीं मुमताज खां के पुत्र चांदनी खां व कन्हैया बारी के पुत्र रवींद्र बारी में तीनों एक हीं बाइक पर बैठकर विक्रमगंज से दिनारा अपने गांव आ रहे थे. वहीं, बक्सर जिले के कोरान सराय निवासी सोनू शर्मा के पुत्र सुर्या कुमार उर्फ लल्लू बताया जाता है, जिसको इलाज के बाद बाहर रेफर कर दिया गया. नटवार थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि दो बाइक को जब्त कर लिया गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है. इस संदर्भ में मृतक के परिजनों द्वारा अभी कोई आवेदन थाने में नहीं दिया गया है. घटना तीन…. दो बाइकों की टक्कर में तीन युवक घायल. संझौली. मंगलवार सुबह लगभग 8:10 बजे आरा-सासाराम मुख्य पथ-112 पर, पखनाहिया गांव के पास, दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन युवक घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने सड़क दुर्घटना में घायल युवकों को ऑटो की सहयोग से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इसके बाद 112 पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची 112 पुलिस ने दोनों बाईकों को जब्त कर लिया. वहीं, घायल युवकों का उपचार कर रहे, डॉक्टर के अनुसार तीनों युवकों का पैर टूट गया है. जिसको देखते हुए, बेहतर उपचार के लिए सासाराम रेफर कर दिया गया है. अस्पताल कक्ष में पेशेंट रजिस्टर के अनुसार, घायल युवक संझौली निवासी सतेंद्र चौधरी का 30 वर्षीय बेटा राहुल कुमार व काशी मिस्त्री का 22 वर्षीय बेटा रामू कुमार है. जबकि तीसरा युवक कोन (नोखा) गांव निवासी अवधेश चौरसिया का 22 वर्षीय बेटा अनिकेश कुमार बताया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

