आमोद सिंह, सासाराम
जिले में नामांकन के लिए अंतिम तिथि 20 अक्तूबर निर्धारित है. रविवार को छुट्टी है. ऐसे में अब नामांकन के लिए एक दिन मात्र सोमवार ही शेष बचा है. पर, जिले की तीन विधानसभा सीटें दिनारा, डेहरी और सासाराम में महागठबंधन के प्रमुख दल राजद में महा पेंच फंस गया है. अब तक यहां से राजद ने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. जिले में विधानसभा की सात सीटें हैं, इसमें राजद के पास नोखा, सासाराम, डेहरी और दिनारा कुल चार सीटें है. वहीं, कांग्रेस के पास चेनारी और करगहर की दो सीटें और माले के खाते में मात्र एक काराकाट विधानसभा की सीट है. कांग्रेस और माले ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं. कांग्रेस के उम्मीदवार चेनारी से मंगल राम व करगहर से संतोष मिश्र हैं, तो काराकाट से भाकपा माले के अरुण सिंह ने पर्चा भी दाखिल कर दिया है. संतोष मिश्रा करगहर विधानसभा से 20 अक्तूबर को नामांकन करेंगे. लेकिन, महागठबंधन के घटक दल राजद ने अपने सीटों में से केवल एक सीट पर नोखा से अनीता देवी को राजद ने टिकट दिया है. उन्होंने शनिवार को नामांकन भी कर दिया. लेकिन, समाचार लिखे जाने तक डेहरी, सासाराम और दिनारा से किसी को राजद का सिंबल नहीं मिला है. जिसके जुगाड़ में एनडीए से बागी हुए रणबांकुरे लगे हैं.दिनारा में शोर है कि पूर्व विधायक जय कुमार सिंह भी राजद से टिकट के लिए लगे हुए हैं. वहीं, हाल ही में जनसुराजी हुए डेहरी के डॉ निर्मल कुशवाहा भी राजद से टिकट पाने के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं. इसकी भी सूचना लिक हो रही है कि इनके चक्कर में अबतक जनसुराज ने भी सासाराम में अपना उम्मीदवार नहीं दिया है. जिससे जनसुराजियों की भी चिंता बढ़ी हुई है. सासाराम विधानसभा क्षेत्र में भी हर दूसरे दिन राजद का टिकट किसकी को मिलने की अफवाह उड़ रही है.
इस सूची में बसंत सोनी को भी हवाई उम्मीदवार बना दिया गया है. लेकिन, इन सबके बीच एक बात, तो अब तय माना जा रहा है कि तीनों विधानसभा क्षेत्र से तत्कालीन विधायकों का टिकट कटने वाला है. अगर ऐसा नहीं होता, तो पार्टी ने अब तक नामों की घोषणा कर दी होती. ऐसी चर्चा सरेआम चौक-चौराहों पर चल रही है. पर, यह राजनीति है. अभी दो रातें शनिवार व रविवार की बाकी हैं. पटना से किसी को जिले तक आने में चंद घंटों का समय लगता है. भले टिकट पाने में कई दिन लग गए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

