जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने सम्मान समारोह का किया आयोजन
फोटो-2- अरविंद कुमार मेहता को सम्मानित करते संघ के अध्यक्ष व अन्य.सासाराम ऑफिस.
जिला प्राथमिक शिक्षक संघ रोहतास ने फजलगंज स्थित संघ कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया. इसमें संघ ने राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए रोहतास जिले से एकमात्र शिक्षक के रूप में चयनित प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार मेहता को अंगवस्त्र, संविधान की पुस्तक व सर्वपल्ली राधाकृष्णन, ज्योतिबा फुले एवं सावित्री बाई फुले के चित्र भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्रीनाथ सिंह ने की. संचालन कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया. कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि मेहता जी के नवाचारी शिक्षण और प्रबंधकीय उपलब्धियों को अन्य शिक्षकों तक पहुंचाना जरूरी है. इससे स्कूलों में शैक्षिक वातावरण को सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी. संघ के प्रधान सचिव अखिलेश्वर कुमार सिंह ने कहा कि मेहता जी एक आदर्श शिक्षक और कुशल वक्ता हैं. प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार सिंह ने कहा कि उनका व्यक्तित्त्व बहुआयामी है, इसी कारण उन्हें जिला प्रशासन द्वारा वर्तमान चुनाव प्रक्रिया का मुख्य प्रशिक्षक बनाया गया है. पुरस्कार चयन प्रक्रिया पर जानकारी देते हुए अरविंद कुमार मेहता ने बताया कि यह पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया है. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होती है, जिसमें शैक्षिक, सह-शैक्षिक गतिविधियों, सामाजिक सहभागिता और सरकारी दायित्वों से संबंधित प्रमाणपत्र अपलोड करने होते हैं. उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे स्कूल की गतिविधियों का नियमित लेखन, फोटोग्राफ और वीडियो के माध्यम से दस्तावेजीकरण करें तथा समय पर आवेदन भरें. मौके पर संघ के वरिष्ठ नेता रामाशीष तिवारी, उपाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद सिंह, कार्यालय सचिव विजय शंकर प्रसाद, सचिव अविनाश, सुरेश कुमार, ददन सिंह, कमलेश कुमार, सत्यप्रकाश, इंग्लेश कुमार, उपेंद्र कुमार सिंह, सुशील कुमार, रामसेवक राव, लक्ष्मण राम, राम किशोर चौधरी और राकेश कुमार चौबे समेत कई अन्य शिक्षक मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

