सासाराम ग्रामीण़
दरिगाव थाना क्षेत्र के एनएच-19 स्थित समृद्धि रिसोर्ट के पास शुक्रवार की देर शाम एक अधेड़ का शव बरामद हुआ है. लेकिन, शव की पहचान नहीं हो सकी है. शव मिलने के बाद लोग हत्या की आशंका जता रहे है. इस संबंध में दरिगांव थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली का सड़क किनारे एक शव पड़ा हुआ है. त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की. शव की पहचान के लिए स्थानीय लोगों को अवगत कराया गया. लेकिन, शव की पहचान नहीं हो सकी. शव के पैर के हिस्से में अधिक रगड़ होने के कारण खून का रिसाव हो रहा था. इससे प्रतीत हो रहा है कि शव को घसीट कर लाकर उस जगह फेंका गया है. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर पहचान के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है. प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

