10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : जिले की सात विधानसभा सीटों पर 100 प्रत्याशी मैदान में, 19 का नामांकन रद्द

नामांकन के अंतिम दिन राजद, कांग्रेस, बसपा और निर्दलीय उम्मीदवारों ने भरा पर्चा, सासाराम विधानसभा में लग सकती है दो इवीएम, 23 प्रत्याशी उतरे चुनावी समर में, 23 अक्तूबर को नाम वापसी की तिथि

सासाराम नगर. जिले की सात विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए 100 प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं. मंगलवार को नामांकन की स्क्रूटनी की गयी, जिसमें 19 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया़ सबसे अधिक डेहरी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हुआ है. डेहरी से 21 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया था. इसमें से नौ प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हुआ है और 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. सबसे अधिक प्रत्याशी सासाराम विधानसभा क्षेत्र में है. स्क्रूटनी के बाद 23 प्रत्याशियों का नामांकन स्वीकृत किया गया है. ऐसे में इस विधानसभा में मतदान के लिए दो इवीएम लगाने पड़ सकते हैं. हालांकि, नामांकन वापसी की तिथि 23 अक्तूबर निर्धारित है. नोखा विस क्षेत्र में एक भी प्रत्याशियों का नामांकन रद्द नहीं: नोखा विधानसभा क्षेत्र में एक भी प्रत्याशियों का नामांकन रद्द नहीं हुआ है. यहां से 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, जिसमें सभी का नामांकन स्वीकृत कर लिया गया है. चेनारी विधानसभा क्षेत्र से 19 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया था. इसमें से चार प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया है और 15 प्रत्याशी चुनावी समर में उतरने को तैयार हैं. करगहर विधानसभा क्षेत्र से 12 प्रत्याशियों का नामांकन स्वीकृत किया गया है. एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द हुआ है. वहीं, काराकाट विधानसभा क्षेत्र से कुल 15 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया था, जिसमें से दो का नामांकन रद्द हुआ है. कुल 13 प्रत्याशी मैदान में है. राजद ने तीनों विधायकों को किया किनारे: सोमवार को नामांकन की अंतिम तिथि के दिन राजद के तीनों प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. दिनारा से राजेश यादव, डेहरी के गुड्डू चंद्रवंशी और सासाराम से सत्येंद्र साह पर राजद ने विश्वास कर अपना टिकट दिया है. वहीं, इन सीटों से जीत दर्ज कर विधानसभा में पहुंचने वाले राजद के तीनों विधायक दिनारा से विजय कुमार मंडल, डेहरी से फतेबहादुर और सासाराम से राजेश कुमार गुप्ता का टिकट काट दिया है. इनके अलावा सोमवार को करगहर से कांग्रेस के प्रत्याशी संतोष मिश्रा ने भी पर्चा दाखिल किया. वहीं, सासाराम से निर्दलीय विवेक कुमार उर्फ डब्ल्यू भईया, नोखा से बसपा प्रत्याशी सुनीता गुप्ता सहित अन्य ने पर्चा भरा. डेहरी विधानसभा क्षेत्र से अंतिम दिन 14 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा भरा. नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को राजद से गुड्डू कुमार, जनशक्ति जनता दल पार्टी से सुनीता कुमारी, राष्ट्र सेवा दल से प्रदीप जोशी, आजाद समाज पार्टी से फतेह बहादुर सिंह, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से नंदलाल राम, भागीदारी पार्टी से धर्मू चौधरी, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सर्वेश पासवान, नीतू सिंह, सरोज कुमार सिंह, मो इकराम अंसारी, शिव गांधी, राम केवल चौधरी, लीलावती देवी, इंद्र राज रौशन ने भरा. :::इनसेट::: नौ प्रत्याशियों का नामांकन रद्द डेहरी नगर. विधानसभा आम चुनाव के तहत डेहरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार की गयी. पत्रों की जांच के दौरान विभिन्न त्रुटियों के कारण 21 में से नौ प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द हो गया है. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी नीलेश कुमार ने बताया कि नौ आवेदन में त्रुटि पाया गया. आवेदकों को बुलाकर उनकी त्रुटियों को दिखा दिया गया है, जिनका आवेदन रद्द किया गया है. उसमें भागीदारी पार्टी के धर्मू चौधरी, निर्दलीय सर्वेश पासवान, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी नंदलाल राम, निर्दलीय लिलावती कुमारी, सुनीता यादव जनशक्ति जनता दल, शिव गांधी निर्दलीय, राम केवल चौधरी निर्दलीय, दीपक कुमार गुप्ता निर्दलीय व धनजी कुमार बसपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द हुआ है. चुनावी मैदान में उतरने से पहले ही दो का नामांकन रद्द प्रतिनिधि, बिक्रमगंज काराकाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 213 से दो अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. काराकाट निर्वाची पदाधिकारी प्रभात कुमार बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद दो अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द किया गया है. रद्द हुए उम्मीदवारों के नाम में विनय कुमार (निर्दलीय) और योगेंद्र कुमार सिंह (निर्दलीय) हैं. दिनारा में एक का पर्चा रद्द बिक्रमगंज. दिनारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 210 से एक अभ्यर्थी का नामांकन रद्द कर दिया गया है. निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद कुमार पांडेय का नामांकन रद्द कर दिया गया है. 14 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया है. नामांकन वैध पाये गये अभ्यर्थियों में प्रमुख दलों से रालोमो के आलोक कुमार सिंह, राजद के शशि शंकर कुमार उर्फ राजेश यादव, बसपा की मालती देवी, एनसीपी के मनोज कुमार सिंह, लोहिया जनता दल के अनिल कुमार सिंह, जनसुराज पार्टी के संजय कुमार और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के भूपेश सिंह शामिल हैं. इसके अलावा निर्दलीय नामांकित उम्मीदवारों में पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, अभिषेक रंजन, निरंजन कुमार राय, रमाकांत राम, संजय कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह और मुन्ना सिंह चुनावी मैदान में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel