9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri: NCERT में नौकरी पाने का बंपर मौका, 347 नॉन एकेडमिक पदों पर नियुक्ति का फिर जारी हुआ नोटिफिकेशन

Sarkari Naukri: राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने पिछली सारी भर्तियों को रद्द कर भर्ती का नया विज्ञापन जारी कर दिया है. इसके तहत 347 नॉन एकेडेमिक पदों पर नियुक्तियां की जायेगी.

Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अपना भविष्य बनाने का एक सुनहरा मौका मिला है. छात्रों को एनसीईआरटी में नौकरी करने का मौका मिल रहा है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT Recruitment) ने पिछली सारी भर्तियों को रद्द कर भर्ती का नया विज्ञापन जारी कर दिया है. इसके तहत 347 नॉन एकेडेमिक पदों पर नियुक्तियां की जायेगी. भर्ती का नया नोटिफिकेशन एनसीइआरटी ने वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू हो जायेगी. अभ्यर्थी ncert.nic.in पर जाकर पांच मई तक आवेदन कर सकते हैं. एनसीइआरटी कुल 347 पदों पर नियुक्तियां करेगी. इसमें लेवल 2-5 के लिए 215 पद, लेवल 6-8 पर 99 और लेवल 10-12 पर 33 पद हैं. अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की योग्यता अलग-अलग है.

20 जनवरी 2018 से छह अगस्त 2022 के बीच सभी आठ विज्ञप्ति रद्द

एनसीइआरटी ने नॉन एकेडेमिक के तहत 20 जनवरी 2018 से लेकर छह अगस्त 2022 के बीच विज्ञप्ति के तहत आठ भर्तियों को रद्द कर दिया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक एलडीसी, जूनियर एचटी सहित कई पदों पर अब भर्तियां नहीं की जायेगी. हालांकि, इन भर्तियों के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, उनकी फीस वापस कर दी जायेगी. 2018 से नियुक्ति नहीं होने से छात्रों में काफी रोष था. इसे लेकर छात्र काफी विरोध भी किया था.

Also Read: वंदे भारत एक्सप्रेस: पटना-हटिया वंदे भारत की समय सारिणी तैयार, जानें टाइम, रूट और किस दिन से चलेगी ट्रेन
कैसे करें आवेदन

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी जो एनसीईआरटी में नौकरी करने के इच्छुक हैं. वो 29 अप्रैल से लेकर 6 मई 2023 तक संस्थान की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पोर्टल पर आवेदन लिंक रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशन की तिथि यानी 29 अप्रैल को एक्टिव किया जाएगा, जहां भर्ती की विस्तृत अधिसूचना भी जारी की जाएगी. जिन अभ्यर्थियों ने पहले अप्लाई किया था उन्हें भी फिर से नये नोटिफिकेशन के अनुसार फॉर्म भरना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें