छपरा (सारण) : अपने पूर्वजों को याद करना हमारी सभ्यता संस्कृति है. इस आयोजन से समाज को प्रेरणा लेने की जरूरत है. उक्त बातें बिहार विधान परिषद् के उप सभापति सलीम परवेज ने शनिवार की देर संध्या शिवम पैलेस में ऑल इंडिया शिया समाज तथा भ्रष्टाचार विरोधी मोरचा के संयुक्त तत्वावधान में हजरत इमाम हुसैन के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित समारोह का उद्घाटन करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि अपनी पसीने की कमाई से इस तरह के आयोजन करने का मिसाल कम ही मिलता है. इसके लिए संयोजक बबलू राही को उन्होंने साधुवाद दिया और कहा कि वास्तविक सेक्यूलर वहीं है, जो सभी धर्म-समुदाय को आपस में जोड़ने का काम करता है. इस आयोजन से यह भी साबित हो पाया है कि यह आयोजन भी सेक्यूलर है, जिसमें सभी धर्म-समुदाय के लोग शामिल हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि शिया समाज की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे और इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा कि इसलाम धर्म के व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार की जरूरत है और इस कार्य में हर संभव सहयोग देने की उन्होंने घोषणा की. इसके पहले कार्यक्रम का आगाज तिलावते कुरान पाक पेश कर मुहम्मद कारी मुसलिम ने किया.
इस अवसर पर उपसभापति ने जैनुल आवेदीन अवार्ड से डॉ एसए रजा (लाल) और मदरसा शमशुल होदा के उपप्राचार्य मसूद अहमद कादरी ने हबीब-इबने-मजाहिर अवार्ड से डॉ रजा इमाम को सम्मानित किया. इस अवसर पर ऑल इंडिया शिया समाज के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना जफरूल हसन ने कहा कि ‘इनसान को बेदार हो तो लेने दो, हर कौम पुकारेगी हमारे हैं हुसैन.
दुनिया के 17 देशों में अपनी आवाज का जादू बिखेरनेवाले जमीन खैराबादी ने जब नाते-पाक का आगाज किया, तो समारोह में उपस्थित लोग खामोश नहीं रह सके. उन्होंने कहा कि ‘अब न पायेगा कोई भी ये सरफ, जिसको होना था पयम्बर हो गया. इस अवसर पर लखनऊ से आये नेहाल रिजवी, सफी मसहदी, ब्रिगेडियर के एमपी सिंह, पूर्व विधायक विद्याभूषण सिंह, यूएसए के राष्ट्रीय संयोजक रेयाज अहमद आतिश ने भी अपने विचार रखे. आगत अतिथियों का स्वागत संयोजक बबलू राही, मंच संचालन बाबर नदीम तथा धन्यवाद ज्ञापन नया क्षितिज की सचिव कश्मीरा सिंह ने किया.