27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी संग मिल पति की हत्या का मामला दर्ज

छपरा(कोर्ट) : प्रेम में अंधी एक विवाहिता ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. मामला गड़खा थाना क्षेत्र के मठिया जिलकावाद गांव की है, जहां कि निवासी विधवा मां ने इस मामले में सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. महिला […]

छपरा(कोर्ट) : प्रेम में अंधी एक विवाहिता ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. मामला गड़खा थाना क्षेत्र के मठिया जिलकावाद गांव की है, जहां कि निवासी विधवा मां ने इस मामले में सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज कराया है.

महिला लगमनी कुंवर ने मामले में अपनी पतोहू होलिका देवी और उसके प्रेमी राहुल कुमार राय को नामजद अभियुक्त बनायी है. आरोप में कही है कि उसके पुत्र दीपक कुमार राय की शादी होलिका के साथ हुई थी. होलिका का नाजायज संबंध राहुल के साथ हो गया, जिसकी जानकारी होने पर पुत्र दीपक ने विरोध किया.
साथ ही गांव में पंचायती भी हुई, जिसमें उपस्थित सभी पंचों ने भी विरोध जताया. पंचायत होने को लेकर राहुल व होलिका दोनों काफी रंजिश में थे. 31 अक्टूबर की रात उनका पुत्र अपनी पत्नी के साथ घर में सोया था, जिसका शव सुबह में पलंग के नीचे पड़ा मिला. महिला कही है कि उनकी पतोहू और राहुल ने मिलकर उसके पुत्र की सोये अवस्था में गला दबाकर हत्या कर शव को पलंग के नीचे रख दिया.
दीपक की मौत की सूचना पूरे गांव में फैल गयी और गांव के सभी लोग जुटे साथ ही गड़खा पुलिस भी पहुंची और शव को पलंग के नीचे से बरामद कर अपने साथ ले गयी. परंतु मामले में कोई कार्रवाई नहीं किया. कई दिन इंतजार करने के बाद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह कोर्ट में मामला दर्ज करायी है. सीजेएम नूर सुलताना ने गड़खा थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने व अंतिम प्रपत्र समर्पित करने का आदेश दिया है.
छपरा(कोर्ट) : प्रेम में अंधी एक विवाहिता ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. मामला गड़खा थाना क्षेत्र के मठिया जिलकावाद गांव की है, जहां कि निवासी विधवा मां ने इस मामले में सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज कराया है.
महिला लगमनी कुंवर ने मामले में अपनी पतोहू होलिका देवी और उसके प्रेमी राहुल कुमार राय को नामजद अभियुक्त बनायी है. आरोप में कही है कि उसके पुत्र दीपक कुमार राय की शादी होलिका के साथ हुई थी. होलिका का नाजायज संबंध राहुल के साथ हो गया, जिसकी जानकारी होने पर पुत्र दीपक ने विरोध किया.
साथ ही गांव में पंचायती भी हुई, जिसमें उपस्थित सभी पंचों ने भी विरोध जताया. पंचायत होने को लेकर राहुल व होलिका दोनों काफी रंजिश में थे. 31 अक्टूबर की रात उनका पुत्र अपनी पत्नी के साथ घर में सोया था, जिसका शव सुबह में पलंग के नीचे पड़ा मिला. महिला कही है कि उनकी पतोहू और राहुल ने मिलकर उसके पुत्र की सोये अवस्था में गला दबाकर हत्या कर शव को पलंग के नीचे रख दिया.
दीपक की मौत की सूचना पूरे गांव में फैल गयी और गांव के सभी लोग जुटे साथ ही गड़खा पुलिस भी पहुंची और शव को पलंग के नीचे से बरामद कर अपने साथ ले गयी. परंतु मामले में कोई कार्रवाई नहीं किया. कई दिन इंतजार करने के बाद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह कोर्ट में मामला दर्ज करायी है. सीजेएम नूर सुलताना ने गड़खा थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने व अंतिम प्रपत्र समर्पित करने का आदेश दिया है.
हत्या मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी
डोरीगंज (छपरा). स्थानीय थाना क्षेत्र के सिंगही गांव में हुई हत्या मामले में नौ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संबंध मे डुमरी मुकुंद राय के टोला निवासी मृतक सुधीर कुमार के जख्मी भाई संतोष कुमार ने नौ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें डुमरी मुकुंद राय के टोला निवासी सिपाही राय के गिरफ्तार दोनों पुत्र राहुल कुमार व विशाल कुमार समेत सात अन्य लोग भी इस घटना में नामजद अभियुक्त है.
दर्ज प्राथमिकी में जख्मी संतोष कुमार राय ने बताया है कि वह अपने भाई सुधीर के साथ ड्रामा देखकर आ रहा था आरोपितों ने हम दोनो भाइयों को घेरकर लाठी डंडे व छुरा से हमला कर दिया, जिसमें मेरे छोटे भाई की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि मामले में नामजद राहुल कुमार व विशाल कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है. अन्य नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें