Advertisement
सारण : तीन बच्चों के साथ महिला ने दी जान
सारण के मठिया की घटना जलालपुर (सारण) : कोपा थाने के नवादा मठिया गांव में मंगलवार सुबह एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ डूबकर जान दे दी. मृत संगीता देवी (30 वर्ष) इसी गांव के ब्रजेश राय की पत्नी थी. उसके साथ डूबे बच्चों में सात वर्षीया सीमरन कुमारी, चार वर्षीय गणेश कुमार […]
सारण के मठिया की घटना
जलालपुर (सारण) : कोपा थाने के नवादा मठिया गांव में मंगलवार सुबह एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ डूबकर जान दे दी. मृत संगीता देवी (30 वर्ष) इसी गांव के ब्रजेश राय की पत्नी थी. उसके साथ डूबे बच्चों में सात वर्षीया सीमरन कुमारी, चार वर्षीय गणेश कुमार और दो वर्षीय शत्रुघ्न कुमार शामिल हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि अहले सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने शव को गड्ढे में उतराते हुए देखा. चार शवों को देखकर ग्रामीण भी हैरत में थे. कोपा पुलिस ने मृत महिला के भाइयों के आने तक ससुर जगदीश राय को हिरासत में ले लिया. बाद में पोस्टमार्टम हाउस के पास से पति ब्रजेश को भी हिरासत में ले लिया गया. जानकारी के अनुसार संगीता सोमवार की रात में ही पति से हुए झगड़े के बाद घर से अपने तीनों बच्चों के साथ गुस्से में निकली थी.
उसके पति ने समझा कि रात में कहां जायेगी. फिर लौट कर आयेगी ही. जब कुछ देर हो गया तो समझा कि वह बच्चों को लेकर अपने मायके चली गयी. ग्रामीणों ने बताया कि गढ्ढे में महिला समेत तीन बच्चों के शव हैं, तो पतिया और फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement