मांझा : पति साली को लेकर फरार हो गया. इससे नाराज पत्नी ने बच्चों के सामने ही साड़ी का फंदा बनाकर जान दे दी. मायकेवालों व बच्चों के बयान को दर्ज कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मांझा थाना क्षेत्र के पुरैना गांव के अशोक महतो की शादी आठ वर्ष पूर्व ऊपरछंटा (प्रतापपुर) के चुन्नी लाल महतो की बेटी सीमा के साथ हुई थी. शादी के बाद तीन बच्चे हुए. वह शनिवार को पत्नी और पति के बीच विवाद हुआ और वह ससुराल गया. वहां अपनी 18 वर्षीय साली को लेकर फरार हो गया. इसकी जानकारी मिलते ही सीमा ने आत्महत्या कर ली.