छपरा : यूजीसी नेट के लिये आज से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. रजिस्ट्रेशन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर किया जा सकता है. इस वर्ष से एनटीए ने वर्ष में दो बार दिसंबर और जुलाई में परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय लिया है. रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तिथि 30 सितंबर निर्धारित है. 19 नवंबर तक एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. परीक्षा नौ दिसम्बर से 23 दिसम्बर के बीच ली जायेगी. परीक्षा के पैर्टन में किसी प्रकार का बदलाव नही किया गया है. इस वर्ष आठ जुलाई को नेट की परीक्षा आयोजित की गयी थी.
Advertisement
आज से शुरू होगा यूजीसी नेट के लिए रजिस्ट्रेशन
छपरा : यूजीसी नेट के लिये आज से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. रजिस्ट्रेशन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर किया जा सकता है. इस वर्ष से एनटीए ने वर्ष में दो बार दिसंबर और जुलाई में परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय लिया है. रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तिथि 30 सितंबर निर्धारित […]
ऑनलाइन मोड में होगी परीक्षा : दिसम्बर में आयोजित यह परीक्षा ऑनलाइन मोड़ में होगी. जिसमें दो पेपर सम्मिलित होंगे. फर्स्ट पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रकार के अनिवार्य प्रश्न होंगे. सभी प्रश्न सामान्य प्रकृति के होंगे. प्रतिभागियों के शिक्षण व अनुसंधान की अभिरुचि को ध्यान में रखते हुए प्रश्न निर्धारित किये जायेंगे. सभी प्रश्नों को प्रतिभागियों के तार्किक क्षमता, व्यापकता, विभिन्न सोंच और सामान्य जागरूकता का परीक्षण करने के लिये डिजाइन किया जायेगा. पेपर 2 में प्रतिभागियों द्वारा चयन किये गये विषय पर आधारित 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे.
पीएचडी कोर्स वर्क में होगा सीधा दाखिला : राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पीएचडी रेगुलेशन 2016 के तहत प्री पीएचडी टेस्ट से नही गुजरना होगा. नेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का एडमिशन इंटरव्यू के आधार पर होगा. नेट के लिए वैसे अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं जिन्हें स्नातकोत्तर में 55 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं. आरक्षण कोटि के छात्रों को इसमें छूट दी गयी है. पीजी फोर्थ सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्र भी अप्लाई कर सकते हैं. परीक्षा का एडमिट कार्ड नवंबर में जारी होगा. परीक्षा नौ से 23 दिसंबर के बीच आयोजित होगी जबकि रिजल्ट 10 जनवरी को प्रकाशित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement