दिघवारा : थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव से हाजीपुर जीआरपी की रेल पुलिस टीम ने शनिवार को छापेमारी कर ट्रेनों में छिनैती व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है.पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार युवकों के खिलाफ रेल थाने में मामले दर्ज हैं, जिसके चलते दोनों युवकों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के बसतपुर निवासी त्रिलोकी शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा व इसी गांव के चूल्हन राय के पुत्र रंजीत राय के रूप में हुई है.
हाजीपुर जीआरपी प्रभारी एके मिश्रा ने बताया कि राहुल ने रेल में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है और उसका संबंध टुनटुन मल्लिक, चंदन दास,अनमोल दास,अभिषेक उर्फ बेटिया व रमजान मियां जैसे अपराधियों से है जो रेल में चोरी व छिनैती की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं और इनमें से कई अभी भी जेल में बंद हैं. मिश्रा के अनुसार राहुल ने बीते 30 दिसम्बर 17 को ट्रेन नंबर 19305 इंदौर गुवाहाटी डाउन एक्सप्रेस ट्रेन के एस 1 बॉगी में बर्थ संख्या 2 पर यात्रा कर रही लखनऊ की दिव्या मिश्रा का पर्स छीना था,
जिसमें कीमती सामान के अलावा मोबाइल भी था, जिसको लेकर पीड़ित महिला द्वारा बरौनी स्टेशन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी और बाद में इस केस को हाजीपुर जीआरपी को स्थानांतरित कर दिया गया था.उस समय पर्स में रखे उस मोबाइल को चोर ने दिघवारा के एक फल विक्रेता से बेचा था,जिसकी ट्रैकिंग के बाद रेल पुलिस अभियुक्तों तक पहुंचने में कामयाब रही.छापेमारी दल में एसआई बलराम पासवान,नवल किशोर पासवान व दिघवारा जीआरपी सिपाही होरिल महतो शामिल थे.