33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ पांच गिरफ्तार

छपरा(सारण) : लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, रंगदारी व चोरी के दो दर्जन मामलों में वांटेड पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है और लूट की दो बाइक व दो चार पहिया वाहनों को जब्त किया है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने […]

छपरा(सारण) : लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, रंगदारी व चोरी के दो दर्जन मामलों में वांटेड पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है और लूट की दो बाइक व दो चार पहिया वाहनों को जब्त किया है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को दी. उन्होंने बताया कि इस गिरोह में करीब एक दर्जन अपराधियों का नाम सामने आया है.

गिरफ्तार अपराधियों में गिरोह के सरगना मोनू गिरि को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि मोनू गिरि जेल से फरार हो गया था, जिसकी लंबे समय से तलाश की जा रही थी. उन्होंने बताया कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था जिसमें एसपी कार्यालय के पुलिस निरीक्षक रवि कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, एसआइटी के पुअनि मिथिलेश कुमार साह, ज्वाला सिंह, गड़खा थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा,

मढौरा के पुअनि श्रीचरण राम, एसआइटी सिपाही श्री भगवान सिंह शामिल थे. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पकवा इनार के पास छापेमारी की.छापेमारी के दौरान पांचों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से दो ऑटोमेटिक पिस्तौल, एक कट्टा, आठ जिंदा कारतूस, लूट की दो बाइक व दो चार पहिया वाहन, लूट की 11 मोबाइल बरामद किया गया है. बरामद वाहनों में दो चार पहिया वाहन मुफस्सिल थाना क्षेत्र से लूटी गयी थी और एक मोटरसाइकिल मढ़ौरा व दूसरी मढ़ौरा से लूटी गयी थी. बरामद सभी 11 मोबाइल लूट की है और विभिन्न थाना क्षेत्रों से लूटा हुआ है.

इसके अलावा अन्य सामान भी बरामद किया गया है.एसआइटी व पुलिस ने जिन पांच अपराधियों को गिरफ्तार की है, उन्हें दो दर्जन आपराधिक मामलों में पुलिस को तलाश थी. खास कर लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, रंगदारी तथा चोरी के मामले शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ छपरा मुफस्सिल थाना में सात, भेल्दी में दो, मढ़ौरा में आठ, डोरीगंज में दो, नगरा में एक, छपरा नगर में एक, अवतार नगर में एक मामला शामिल है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि अपराधियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा और सरकार को भी अनुशंसा भेजी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें