समस्तीपुर : शहर के एसडीओ कार्यालय के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में मंगलवार को नगर पुलिस व जिला एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया. दोनों युवक के पास से मास्टर की के अलावा सात हजार रुपये बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार दोनों युवक बैंक परिसर में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए आया हुआ था. पुलिस का मानना है कि दोनों युवक बैंक से रुपये निकालने वालों लोगों की जेब भी काटने में मास्टर है.
Advertisement
बाइक चोर के संदेह में दो संदिग्ध गिरफ्तार
समस्तीपुर : शहर के एसडीओ कार्यालय के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में मंगलवार को नगर पुलिस व जिला एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया. दोनों युवक के पास से मास्टर की के अलावा सात हजार रुपये बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार दोनों युवक बैंक […]
दोनों युवक की पहचान कटिहार जिले के कोढ़ा थाने के नयाटोला निवासी समीर कुमार व सूरज कुमार के रूप में की गई है. इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक रात स्टेशन पर सोया था वह सुबह से बैंक के बाहर व अंदर हाथ में कुछ रुपये लेकर कर रहा था. बार-बार बैंक के अंदर आने जाने के कारण शक के आधार पर दोनों को पकड़ा गया तो समीर के पास से मास्टर की बरामद हुआ . जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों बाइक चुराने की फिराक में था. गौरतलब है कि बैंक परिसर से सिर्फ जनवरी माह में अबतक तीन बाइकों की चोरी हो चुकी है.
युवक से पूछताछ की जा रही है. कई बाइक चोरी व जेब कट्टी के मामले का खुलासा होने की संभावना है. इधर संदिग्ध के िनशानदेही के आधार पर छापेमारी कर बाइक को बरामद किया गया.
गिरफ्तार युवक के पास से मास्टर की व सात हजार रुपये बरामद
पुलिस कर रही है दोनों युवकों से पूछताछ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement