14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटनाग्रस्त होने से बची भागलपुर इंटरसिटी ट्रेन

समस्तीपुर : समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड के दलसिंहसराय साठाजगत स्टेशन के बीच रविवार रात गैंगमैन की सर्तकता के कारण मुजफ्फरपुर से भागलपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी. पुल नंबर 20 के पास लाइन पर कुछ लोगों ने दो पिलर रख पुल के नीचे छिप गये थे. इसी दौरान डाउन लाइन की पेट्रोलिंग करते […]

समस्तीपुर : समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड के दलसिंहसराय साठाजगत स्टेशन के बीच रविवार रात गैंगमैन की सर्तकता के कारण मुजफ्फरपुर से भागलपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी. पुल नंबर 20 के पास लाइन पर कुछ लोगों ने दो पिलर रख पुल के नीचे छिप गये थे. इसी दौरान डाउन लाइन की पेट्रोलिंग करते दो कर्मियों की ट्रैक पर रखे पिलर पर पड़ी. उन्होंने दलसिंहसराय स्टेशन को मामले की जानकारी दी. उसी वक्त मुजफ्फरपुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दलसिंहसराय आनेवाली थी. ट्रेन को दलसिंहसराय स्टेशन पर ही रोक दिया गया. घटना की सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी के पदाधिकारी स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे.

दुर्घटनाग्रस्त होने से…
तब तक पुल के नीचे छिपे लोग फरार हो गये थे. सोमवार को रेल एसपी बीएन झा ने मौके का निरीक्षण कर जीआरपी को कार्रवाई का निर्देश दिया. रेल एसपी ने कहा कि नक्सली कार्रवाई से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. घटना के कारण रेल खंड पर रात करीब दो घंटे तक रेल सेवा ठप रही. बाद में रेल व पुलिस पदाधिकारी द्वारा फीट दिये जाने के बाद इंटरसिटी को खोला गया.
बताया जाता है कि रात करीब 12 बजे दलसिंहसराय स्टेशन पर तैनात गैंगमैन रमेश प्रसाद प्रजापति व मंजूर आलम अप लाइन की पेट्रोलिंग करते हुए साठाजगत तक गये थे. लौटते वक्त दोनों डाउन लाइन होते हुए आ रहे थे कि साठाजगत व दलसिंहसराय के बीच 20 नंबर पुल के पास दोनों ने रेलवे ट्रैक पर दो कंकरीट का पिलर रखा देख चौक पड़े. दोनों ने घटना की सूचना दलसिंहसराय स्टेशन को फोन पर दी. दोनों कर्मी घटना की सूचना दे ही रहे थे तो पुल के नीचे तीन-चार की संख्या में युवक निकल कर घटना की सूचना स्टेशन देने से मना करने लगे. दोनों किसी तरह भाग कर स्टेशन पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें