समस्तीपुर : रेल एसपी बीएन झा ने कहा, बेल पर रहते हुए अपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहने वाले अपराधियों की जमानत रद्द करने के लिए कोर्ट को लिखा जायेगा. ऐसे अपराधियों की सूची बनाकर थानाध्यक्ष को जल्द रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. रेल एसपी सोमवार को स्थानीय रेल थाना का वार्षिक निरीक्षण के दौरान पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान थाने से जुड़ी संचिकाओं, थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारियों के कार्यकलापों की जांच की गयी है. निरीक्षण के दौरान लंबित कांडों को जल्द निबटाने के अलावा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. बाद में एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक पर रेल अपराध रोकने के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया. एसपी के निरीक्षण के दौरान रेल डीएसपी स्मिता सुमन, इंस्पेक्टर मनोज