28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपो चालक की हत्या वारदात. घर में पलंग के नीचे पड़ी थी लाश

परिवार के लोग गये हुए थे दिल्ली, घर में था अकेला पुलिस ने लाश जब्त कर शुरू की मामले की जांच सदर डीएसपी मो तनवीर भी पहुंचे घटनास्थल खानपुर : स्थानीय थाने के मनवारा गांव में रविवार रात अज्ञात अपराधियों ने ऑटो चालक मो कासिम की गला घोंट कर हत्या कर दी. घटना की सूचना […]

परिवार के लोग गये हुए थे दिल्ली, घर में था अकेला

पुलिस ने लाश जब्त कर शुरू की मामले की जांच
सदर डीएसपी मो तनवीर भी पहुंचे घटनास्थल
खानपुर : स्थानीय थाने के मनवारा गांव में रविवार रात अज्ञात अपराधियों ने ऑटो चालक मो कासिम की गला घोंट कर हत्या कर दी. घटना की सूचना सोमवार सुबह गांव के लोगों को तब हुई जब सुबह कासिम घर से नहीं निकला. वह रोज तड़के ऑटो लेकर घर से निकल जाता था. आसपास के लोगों ने उसके घर के अंदर जाकर देखा तो खून से लथपथ उसकी लाश पलंग के नीचे पड़ी थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
इस बीच सदर डीएसपी मो तनवीर भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. घटना को लेकर मृतक के मामा मो इदरिश खान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. डीएसपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. अपराधियों की पहचान के लिए खोजी कुत्ते की मदद ली गयी है. हालांकि, इससे पुलिस को कोई खास लाभ नहीं हुआ.
घटना के संबंध में बताया गया है कि मो. कासिम ऑटो चलाकर अपना जीवन यापन करता था. इसकी पत्नी व बच्चे दिल्ली में रहते हैं. कासिम यहां अकेले ही रह कर ऑटो चलाता है. हाल ही में उसने अपनी बेटी की शादी गांव में ही की थी. जिसमें परिवार के लोग आये हुए थे. दस दिन पूर्व सभी वापस दिल्ली लौट गये. लोगों ने बताया कि रात कासिम ऑटो लेकर गांव आया था वह खाना आदि खा कर सो गया. वह रोज तड़के ही ऑटो लेकर निकलता था, लेकिन आज सुबह सात बजे तक उसके घर का किवाड़ नहीं खुला तो आसपास के लोग घर की चहारदीवारी फांद कर अंदर गये, तो देखा कि मो कासिम पलंग के नीचे मृत पड़ा है. उसकी गला घोंटी हुई थी व उसके सिर पर गहरा जख्म का निशान था. घटना की सूचना फैलते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी. लोग घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा करने लगे. लोगों ने बताया कि कासिम का किसी के साथ दुश्मनी नहीं थी. लोग उसके व्यवहार से खुश रहते थे. दूसरी ओर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार विद्याकर ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है. समचार प्रेषण तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
मुखिया ने दी सहायता राशि
घटना की सूचना पर कानूविशनपुर पंचायत की मुखिया रीता देवी ने आर्थिक सहायता के रूप में तत्काल तीन हजार रुपये की मदद दी है. इसके अलावा मौके पर खानपुर लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार उर्फ राम सागर महतो, श्याम कुमार जायसवाल, राजद प्रखंड अध्यक्ष मो कलाम खा, जिला पार्षद सदस्य स्वर्णिमा सिंह, लाल बाबू,उप प्रमुख धर्मेंद्र कुमार,शहीद अंसारी,सरपंच राजगीर महतो,पूर्व सरपंच खलील अंसारी, पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, रामकर्ण भगत उर्फ करण जी,सोनू कुमार,सहित स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों ने हत्या की नींदा की. साथ ही हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें