मंडल सुरक्षा आयुक्त व स्थानीय पुलिस पदाधिकारी पहुंचे
Advertisement
रेल ट्रैक व पुलिया के नीचे की जांच
मंडल सुरक्षा आयुक्त व स्थानीय पुलिस पदाधिकारी पहुंचे दलसिंहसराय : रेलवे ट्रैक पर पिलर रखने के मामले को लेकर स्थानीय रेल अधिकारियों की सूचना पर सोनपुर मंडल के आरपीएफ सुरक्षा आयुक्त वाइके मंडल व दलसिंहसराय एसडीपीओ आइपीएस संतोष कुमार ने सोमवार को पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल पहुंच कर जांच की़ अधिकारियों ने गैंग मैन […]
दलसिंहसराय : रेलवे ट्रैक पर पिलर रखने के मामले को लेकर स्थानीय रेल अधिकारियों की सूचना पर सोनपुर मंडल के आरपीएफ सुरक्षा आयुक्त वाइके मंडल व दलसिंहसराय एसडीपीओ आइपीएस संतोष कुमार ने सोमवार को पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल पहुंच कर जांच की़ अधिकारियों ने गैंग मैन की ओर से ट्रैक से हटाये गये खंभों को देखा़ पुलिया के नीचे व रेलवे ट्रैक पर आवश्यक जांच-पड़ताल करते हुए स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की़ क्रिकेट खेल रहे कुछ बच्चों से भी पूछताछ करते हुए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. मौके पर मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री मंडल ने कहा कि संभवत:
अपराधी किसी सुनियोजित साजिश के तहत किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में थ़े सूचना मिलने पर वे जांच के लिए स्थानीय पुलिस के साथ पहुंचे हैं. जांच की जा रही है़ मामले को लेकर रेलवे एक्ट की धारा 153 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है़ इंजीनियरिंग विभाग के पेट्रोलिंग पर रहे दो गैंग मैन ने रात करीब 12़ 30 बजे स्टेशन के अधिकारियों को इसकी सूचना दी़ इसमें दो खंभे रेलवे ट्रैक पर होने व हटाने के दौरान पुलिया के नीचे से कुछ लोगों ने इसे नहीं हटाने और हटाने पर जान मार देने की धमकी उसे दी. रेल पुलिस के अलावे लोकल पुलिस भी आयी है, जो मामले की अलग-अलग जांच कर रही है़ जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पायेगी कि मामला क्या रहा है
और अपराधियों के क्या मंसूबे थ़े एसडीपीओ संतोष कुमार ने कहा कि घटना रात के करीब 12़ 30 बजे की बतायी जा रही है. इसमें रेलवे ट्रैक पर पीलर रखा बताया गया है. वहीं गश्ती गैंग मैन के उसे हटाने के दौरान उसे पुलिया के नीचे से हटाने पर कुछ लोगों ने जान मारने की बात कही है. कुछ कहा नहीं जा सकता कि मामला क्या है, लेकिन उस गैंग मैन की सूचना पर ट्रेनों को रूकवाया गया और स्थिति सामान्य होने पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया गया़ मौके पर रेल पुलिस निरीक्षक गढ़हरा सुशील कुमार, सहायक प्रभारी ईश्वर प्रसाद यादव, दलसिंहसराय थानाध्यक्ष नरेश पासवान, अनि संजय कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे.
जिला इंटेलिजेंस यूनिट ने भी की जांच : रेलवे ट्रैक मामले को लेकर जिला इंटेलिजेंस यूनिट की टीम ने भी घटना स्थल पहुंच कर जांच पड़ताल की़ टीम का नेतृत्व चतुर्वेदी सुधीर कुमार कर रहे थ़े स्थानीय थानाध्यक्ष नरेश पासवान के साथ टीम ने वस्तुस्थिति का जायजा लिया़ साथ ही वैज्ञानिक तरीके से भी जांच पड़ताल शुरू की़
घटना को अंजाम देने की कोशिश नाकाम
रेलवे ट्रैक पर रात के वक्त दो मजबूत खंभों को कैंची की भांति क्रॉस नुमा रखने के पीछे अपराधियों की क्या मंशा थी, ये तत्काल तो स्पष्ट नहीं हो सका़ रेल व दलसिंहसराय पुलिस मामले को लेकर अपने-अपने तरीके से इस गुत्थी को सुलझाने व अपराधियों के मंसूबे का पता लगाने की कोशिश कर रहे थ़े तत्काल उनकी मंशा का पता नहीं चल सका़ जांच में पहुंचे अधिकारियों इसको लेकर अनुसंधान में जुटे थ़े लोगों में अपने-अपने तरह से इसको लेकर कयास लगाये जा रहे थ़े अधिकारी जहां किसी सुनियोजित साजिश के तहत बड़ी घटना को अंजाम देने की संभावनाओं पर मंथन में जुटे थ़े लोगों में इस बात पर चर्चा बनी थी कि अपराधी या तो रेलवे ट्रैक पर पीलरों को रख कर ट्रेन को हादसे का शिकार बनाना चाह रहे थे या फिर वे ट्रेन को रोक कर रात के वक्त किसी बड़ी लूटपाट या आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हो सकते हैं. वैसे रेल व स्थानीय पुलिस की जांच के बाद ही इससे पर्दा उठ सकता है कि आखिर अपराधियों के मंसूबे क्या थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement