मद्य निषेध के पक्ष में लोगों में दिखा उत्साह, शृंखला के दौरान रहा उत्सवी माहौल
Advertisement
हाथ से हाथ जोड़ बनायी मानव शृंखला
मद्य निषेध के पक्ष में लोगों में दिखा उत्साह, शृंखला के दौरान रहा उत्सवी माहौल प्रभारी मंत्री, प्रभारी सचिव, डीएम, एसपी समेत सभी अधिकारियों ने भी लिया हिस्सा समस्तीपुर : मद्य निषेध के पक्ष में शनिवार को आयोजित मानव शृंखला के दौरान सड़कों पर जन सैलाब उमड़ पड़ा. हाथ से हाथ जोड़ लोगों ने इस […]
प्रभारी मंत्री, प्रभारी सचिव, डीएम, एसपी समेत सभी अधिकारियों ने भी लिया हिस्सा
समस्तीपुर : मद्य निषेध के पक्ष में शनिवार को आयोजित मानव शृंखला के दौरान सड़कों पर जन सैलाब उमड़ पड़ा. हाथ से हाथ जोड़ लोगों ने इस शृंखला में अपनी उपस्थिति न सिर्फ उपस्थिति दर्ज करायी, बल्कि मद्य निषेध के पक्ष में संकल्प भी लिया. शहर से लेकर गांव तक माहौल पूरी तरह उत्सवी दिखा. समस्तीपुर में बनायी गयी मानव शृंखला में जिले की प्रभारी सह समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा, जिले की प्रभारी सचिव सह पीएचइडी की प्रधान सचिव अंशुली आर्या, डीएम प्रणव कुमार, एसपी नवल किशोर सिंह, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन समेत अन्य वरीय अधिकारियों ने भी भाग लिया.
ठीक 12.15 बजे सबों ने अपने हाथ एक दूसरे से जोड़ लिया व एक बजे तक जोड़े रखा. ढोल, नगारे के साथ साथ स्कूली बच्चे मद्य निषेध जागरूकता को लेकर नारेबाजी कर रहे थे. लोगों की भीड़ की आलम यह था कि समाहरणालय से लेकर ओवरब्रिज तक पांच पांच लाइनें लगायी गयी. प्रभारी मंत्री के साथ-साथ अधिकारियों की टीम घूमघूम कर मानव शृंखला में शामिल लोगों का उत्साहवर्धन कर रहे थे. नशा जागरूकता को लेकर नारे लगाये जा रहे थे. अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों के कर्मचारी भी इस मानव शृंखलामें शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. भाजपा, जदयू, राजद, लोजपा के साथ साथ अन्य दलों के प्रमुख कार्यकर्ता भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
समाहरणालय में दिखा उत्सवी माहौल : समाहरणालय परिसर में भी लोग मानव शृंखला बनाकर खड़ा थे. समाहरणालय को गुब्बारा से सजाया गया था. परिसर में बापू की प्रतिमा के दोनों तरफ पार्क में आकर्षक बैनर लगाकर नशामुक्त बिहार एवं नशामुक्त समस्तीपुर का संदेश दिया जा रहा था. अनुमंडल कार्यालय परिसर में नुक्कर नाटक मंडली द्वारा नशाबंदी से संबंधित जागरूकता गीत से लोगों का खूब मनोरंजन किया जा रहा था.
ड्रोन कैमरे से ली गयी तसवीर :
सरकार की ओर से मानव शृंखला की तस्वीर लेने के लिए ड्रोन कैमरे उपलब्ध कराये गये थे. समाहरणालय से लेकर ओवरब्रिज तक ड्रोन कैमरे के द्वारा घूमघूम कर तस्वीर ली जा रही थी. यह पहली बार इस कैमरे को देख लोग उत्साहित थे. सबों की नजर एक झलक ड्रोन कैमरे को देखने की थी. जमीन से करीब बीस से पचीस फीट उंचाई पर उड़ रहे इस कैमरे के द्वारा तस्वीर ली गयी. इसके अलावा वीडियोग्राफी भी करायी गयी.
घर-घर में मानव शृंखला की चर्चा : मानव शृंखला को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार का नतीजा है कि इसकी चर्चा घर-घर में शनिवार को हो रही थी़ लोग एक-दूसरे से मानव शृंखला के संबंध में चर्चा करते हुए दिखे. महिलाओं में इसको लेकर सबसे ज्यादा उत्सुकता देखी गयी. होना भी चाहिए शराब से सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाएं ही थीं व शराबबंदी का सबसे ज्यादा फायदा इन्हें ही मिला है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement